नवरात्र 2022 : विदेशी फूलों से सजेगा माता वैष्णो देवी का दरबार उम्मीद से अधिक पहुंच रही भीड़
नवरात्र 2022 : विदेशी फूलों से सजेगा माता वैष्णो देवी का दरबार उम्मीद से अधिक पहुंच रही भीड़
26 सितंबर से शुरु हो रहे मां भगवती के नवरात्र के अवसर माता के भवन (Mata vaishno Devi Bhawan) और कटडा (Katra) शहर को देशी व विदेशी फूलों से सजाया जाएगा. माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) इस बार नवरात्र उत्सव और आकर्षक बनाने जा रहा है. पहले कोविड के चलते नवरात्र उत्सव फीका ही रहा है.
नई दिल्ली : शारदीय नवरात्र 2022 (Shardiya Navratri 202) के अवसर पर माता वैष्णो देवी (Mata vaishno Devi) का दरबार विदेशी फूलों से महकेगा. 26 सितंबर से शुरु हो रहे मां भगवती के नवरात्र के अवसर माता के भवन (Mata vaishno Devi Bhawan) और कटडा (Katra) शहर को देशी व विदेशी फूलों से सजाया जाएगा. माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) इस बार नवरात्र उत्सव और आकर्षक बनाने जा रहा है. पहले कोविड के चलते नवरात्र उत्सव फीका ही रहा है.
फल और फूलों की सजावट के साथ भवन परिसर में एक किलोमीटर तक रंग बिरंगी झालरें भी लगाई जाएंगी, ताकि लोग भवन मे आनंदित महूसस कर सकें. भवन परिसर के पास विशेष स्वागत द्वार बनाए जाएंगे, जिसमें विभिन्न-विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों को सुसजिज्त किया जाएगा. भवन और ट्रैक पर 24 घंटे मां वैष्णो देवी के भवन गूजेंगे. साथ ही कई जगहों पर बड़ी-बड़ी एलआईडी स्क्रीन स्थापित की जा रही हैं, जिसमें लोग माता के आलोकिक दर्शन कर पाएंगे.
भैरव घाटी, अर्ध्कुवारी, माता वैष्णो देवी के प्रवेश द्वार, दर्शनी ड्योडी, बाण गंगा रोड को फूलों व फलों से सजाया जाएगा, ताकि श्रदालुओं को भवन की भव्यता के साथ ही आलोकिक छटा देखने को मिलेगी.
नवरात्र उत्सव के लिए कारीगर माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटडा में पहुंच गए हैं और नवरात्र शुरु होने से पहले इस काम को पूरा करने की तैयारी चल रही हैं. भवन और ट्रैक के साथ-साथ पूरा कटरा शहर रंग-बिरंगी साडियों और सुंदर गेटों से सजाया जाएगा, ताकि इस धार्मिक नगरी का महत्व लोगों को पता चल सके. नवरात्र के अवसर पर पहली बार इतनी भीड़ होगी, उसका अंदाजा यहीं से लगा सकते हैं कि आनलाईन बुकिंग फुल हो चुकी है. हैलीकाप्टर सेवा के साथ-साथ भवन में ठहरने की सभी बुकिंग फुल हैं.
कटरा होटल व रेस्तरां संघ के प्रधान राकेश वजीर ने न्यूज 18 को बताया कि इस बार बहुत ज्यादा यात्रा होने की उम्मीद है, क्योंकि पहले कोविड के चलते दो साल कोई समारोह नहीं हुआ था. इस बार हमने कटरा में सभी होटल व रेस्तरां में 30 प्रतिशत छूट की घोषणा की है ताकि बाहर से आने बाले श्रदालुओं को लाभ मिल सके.
कटडा के प्रमुख फोटोग्राफर श्याम पुजारी ने न्यूज 18 को बताया कि इस बार कटरा उत्सव बहुत आकर्षक होगा और दुकानदारों को यात्रा ज्यादा होने ही उम्मीद है और फोटोग्राफर दुकानदारों को भी लाभ मिलेगा, क्योंकि जब कटरा की सजावट प्यारी होगी तो लोग इस मनमोहक दृश्य को कैमरे में कैद करवाना होगा.
नवरात्र उत्सव की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने भी तैयारी की है. उधमपुर रियासी रेंज के डीआईजी और एसएसपी कटडा, एसपी कटरा समेत श्राईन बोर्ड के सीईओ अशुंल गर्ग ने बैठक कर सुरक्षा पर चर्चा की. इस बार जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ व अन्य अर्धसैनिक बलों की विशेष टुकडियां कटरा पहुंच चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Katra, Mata Vaishno Devi, Navratri, Vaishno DeviFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 15:44 IST