UP : बड़े पर्दे पर यूपी ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर का जलवा जानें किसान के बेटे की हीरो बनने की कहानी
UP : बड़े पर्दे पर यूपी ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर का जलवा जानें किसान के बेटे की हीरो बनने की कहानी
Anand Ojha Bhojpuri Film Star: आगरा में तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा ने रियल लाइफ की तरह रील लाइफ में धमाल मचा रखा है. इस वक्त उनकी रण फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है, तो वह कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
रिपोर्ट- हरिकांत शर्मा
आगरा. रियल लाइफ में आगरा में ट्रैफिक इंस्पेक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाने आनंद ओझा एक बार फिर से रील लाइफ में भी धूम मचाते दिखाई देने लगे हैं. दरअसल वह अब तक कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही वह बॉलीवुड में भी नजर आए हैं. आनंद ओझा की दूसरी फिल्म ‘रण’ सिनेमाघरों में लॉन्च हुई है, जिसमें वह लीड किरदार में हैं. इससे पहले उनकी कुंभ निवास मूवी लॉन्च हुई थी.
आगरा में तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद कुमार ओझा की भी एक ऐसी कहानी है जो कि फिल्मी दुनिया से मिलती जुलती है. कुछ समय पहले एक किसान का बेटा अपने सपने संजोकर मुंबई नगरी चला गया था. सोचा कि मैं भी एक्टिंग की दुनिया का बादशाह बन कर घर वापसी करूंगा.
घर से 13 रुपये लेकर…
एक किसान का बेटा 1996 में इंटर की पढ़ाई के बाद अपने घर से 13 रुपए और कुछ पैसे दोस्तों से उधार लेकर मुंबई रवाना हो गया. जुनून था एक्टिंग करने का और हीरो बनने का. बस यही सपना लेकर कर वह मुंबई पहुंचे और एक्टिंग की आस में दर-दर भटकने लगे. एक समय ऐसा भी आया था कि जब आनंद को गार्ड की नौकरी करनी पड़ी.
हीरो बनने गए थे, बन गए यूपी पुलिस में ट्रैफिक इंस्पेक्टर
मायानगरी में अपनी पहचान और मुकाम बनाना इतना आसान नहीं था, जितना आसान सोचकर आनंद घर से चले थे. 6 महीने बाद भी जब कोई काम नहीं मिला तो घर वापस आ गए. आनंद ओझा के भाई रेलवे में थे. भाई के बोलने पर सन 1999 में पुलिस की भर्तियां निकली जिसमें आनंद कुमार ओझा ने फॉर्म भरा और सन 2001 में रिजल्ट आने के बाद वह पुलिस में भर्ती हो गए. उनकी पहली पोस्टिंग गाजियाबाद में हुई. इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा में पोस्टिंग हुई.
जब सेट पर निर्देशक से फिल्म मांगने पहुंच गए आनंद कुमार ओझा
एक बार सरकारी छुट्टी लेकर गांव गए थे, तभी गांव में पता चला कि निर्मल पांडे जो कि भोजपुरी मूवी के निर्देशक हैं, वह एक फिल्म बना रहे हैं. यह सुनकर आनंद कुमार ओझा से रहा नहीं गया और निर्मल पांडे से मुलाकात करने पहुंचे गए. बताया कि अभी वह सरकारी पुलिस में हैं, लेकिन उनका शुरू से एक ही सपना रहा है फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का और यह सुनकर निर्मल पांडे ने उनको मौका दिया.हालांकि तकदीर को कुछ और ही मंजूर था.
मार्शल आर्ट के साथ-साथ थियेटर का अनुभव
आनंद कुमार ओझा 2006 से लेकर 2007 तक बिहार में भारतीय नाटक संस्था में परफॉर्म करते थे. उसके बाद लखनऊ में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली,फिर तो मानो इनके पास फिल्मों की लाइन लगती गई. उसके बाद रवि किशन जो कि भोजपुरी फिल्मों के बादशाह हैं, उनके साथ काम करने का ऑफर मिला. राहुल राय के साथ बॉलीवुड में फिल्म करने का मौका मिला, जिसका निर्देशन धीरज कुमार ने किया था. अब आनंद कुमार ओझा भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी हस्ती हैं. उनकी आने वाली फिल्म मुस्लिम कुंभ निवारण, हीरोगिरी, लव एक्सप्रेस हैं, जो कि जल्द ही परदे पर दिखेंगी.
वेब सीरीज की तरफ अगला कदम
भोजपुरी मूवी के साथ-साथ आनंद कुमार ओझा अब वेब सीरीज की दुनिया की तरफ रुख करने वाले हैं. उनके पास बेब सीरीज के भी ऑफर आ रहे हैं, लेकिन समय की कमी के चलते वह वेब सीरीज नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहना कि अधिकारियों का उनको शुरू से ही सपोर्ट मिलता रहा है, जिसकी वजह से आज वह यह मुकाम हासिल कर पाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agra Police, Bhojpuri actor, Bhojpuri Cinema, Bhojpuri filmFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 16:02 IST