पीएम मोदी ने आंध्र में किया रोड शो एक झलक देखने उमड़ पड़ी भीड़

PM Modi Roadshow: पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रोड शो किया. इस दौरान सीएम एन चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी उनके साथ थे. इस पूरे रोड शो के दौरान सड़कों पर भारी जनसैलाब दिखा. स्थानीय लोग पीएम मोदी का एक झलक पाने को बेताब नजर आए.

पीएम मोदी ने आंध्र में किया रोड शो एक झलक देखने उमड़ पड़ी भीड़
विशाखापत्तनम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण और अन्‍य नेताओं ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रोड शो किया. इस दौरान सीएम एन चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी उनके साथ थे. इस पूरे रोड शो के दौरान सड़कों पर भारी जनसैलाब दिखा. स्थानीय लोग पीएम मोदी का एक झलक पाने को बेताब नजर आए. बीच-बीच में मोदी-मोदी के नारे भी लगे. पीएम मोदी ने भी लोगों को निराश नहीं किया. उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. #WATCH | PM Modi along with Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu and Deputy CM Pawan Kalyan arrives at Andhra University ground, to address a public rally shortly (Source: ANI/DD) pic.twitter.com/ekMgpW3Cbv — ANI (@ANI) January 8, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से दो दिवसीय दौरे पर आंध्र प्रदेश और ओडिशा दौरे पर हैं. इस दौरान वो आंध्र प्रदेश को करोड़ों की सौगात देंगे. पीएम मोदी ने कहा, वो विशाखापत्तनम में ग्रीन एनर्जी से जुड़े प्रमुख कार्यों का उद्घाटन करने को लेकर उत्सुक हैं.

सतत विकास, औद्योगिक विकास और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक बड़े कदम के रूप में प्रधानमंत्री मोदी 8 जनवरी (बुधवार) को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि हरित ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और अन्य क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख कार्यों का उद्घाटन करने के लिए मैं विशाखापत्तनम के लोगों के बीच आने को उत्सुक हूं. यह बहुत खुशी की बात है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रीन हाइड्रोजन हब प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जाएगी. इससे यह राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत इस तरह का पहला हब बन जाएगा.

आंध्र प्रदेश के बाद पीएम मोदी ओडिशा जाएंगे. 9 जनवरी की सुबह 10 बजे भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

Tags: Narendra modi, PM Modi