गोविंद डोटासरा ने पूरा किया PCC चीफ का 2 साल का कार्यकाल आंदोलन तो हुये पर संगठन नहीं बन पाया
गोविंद डोटासरा ने पूरा किया PCC चीफ का 2 साल का कार्यकाल आंदोलन तो हुये पर संगठन नहीं बन पाया
राजस्थान कांग्रेस की राजनीति: करीब दो साल पहले राजस्थान कांग्रेस में आये सियासी संकट (Political crisis) के बाद पीसीसी की कमान संभालने वाले गोविंद सिंह डोटासरा ने बतौर प्रदेश अध्यक्ष आज दो साल पूरे कर लिये हैं. बीते दो साल के कार्यकाल में गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) की अगुवाई में पार्टी ने आंदोलन तो कई किये लेकिन उसका पूरा संगठनात्मक ढांचा खड़ा नहीं हो पाया. पढ़ृें दो साल का पूरा लेखा जोखा.
जयपुर. राजस्थान में आज से दो साल पहले कांग्रेस में सियासी संकट (Political crisis) खड़ा हुआ था. तब कांग्रेस ने प्रदेश में ऊपर से नीचे तक की सभी कार्यकारिणियां भंग कर दी गई थी. सचिन पायलट को हटाकर गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. प्रदेश के साथ ही सभी जिला और ब्लॉक कार्यकारिणियां भी खत्म कर दी गई थी. तब से अब तक दो साल गुजर चुके हैं. गोविन्द सिंह डोटासरा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर आज दो साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. लेकिन जमीनी स्तर पर संगठन अब भी नदारद है.
इन दो बरसों के दौरान प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी तो बनी लेकिन जिला और ब्लॉक स्तर पर पार्टी को निवर्तमान कार्यकारिणियों से ही काम चलाना पड़ा. संगठन नहीं होने से पार्टी के कार्यक्रमों में भी ज्यादा दमदारी नहीं आ पाई. कांग्रेस संगठन के 42 जिलों में से केवल 13 में नए जिलाध्यक्ष जरुर बनाए गए लेकिन इनमें भी कार्यकारिणियों का गठन नहीं हो पाया. हालांकि अब संगठन पर तेजी से काम चल रहा है और जल्दी ही कांग्रेस का कुनबा पूरा हो जाएगा.
प्रदेश अध्यक्ष का भी होगा चुनाव
राजस्थान में कांग्रेस संगठन के तहत 400 ब्लॉक हैं. इनमें अभी तक निवर्तमान कार्यकारिणियां ही काम कर रही हैं. ब्लॉक स्तर की चुनाव प्रक्रिया करीब एक महीने पहले ही पूरी हो चुकी है लेकिन सूचियां अभी तक जारी नहीं हो पाई हैं. वहीं जिला स्तर की निर्वाचन प्रक्रिया 20 जुलाई तक पूरी करने की डेडलाइन है. यानि इसी सप्ताह के अंत तक जहां नए जिलाध्यक्षों के नाम तय हो जाएंगे वहीं ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की सूचियां जारी होने की भी संभावना है.
विधानसभा की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में से 4 जीती
उसके बाद प्रदेश स्तर की चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. खास बात यह है कि प्रदेशाध्यक्ष भी चुनाव प्रक्रिया से ही चुना जाएगा. हालांकि इस चुनाव प्रक्रिया से भी प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का ही बनना तय माना जा रहा है. इन दो बरसों में भले पार्टी का संगठन खड़ा नहीं हो पाया लेकिन कृषि कानून, महंगाई, अग्निपथ और ईआरसीपी जैसे मुद्दों को लेकर डोटासरा के नेतृत्व में बड़े आन्दोलन हुए. वहीं विधानसभा की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में से 4 सीटों पर जीत भी हासिल हुई. इसके साथ ही नगर निकाय और पंचायत चुनाव में भी पार्टी को बढ़त मिली. अब पार्टी मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Govind Dotasara, Rajasthan Congress Committee, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 15:49 IST