बारिश बनी आफत: पिथौरागढ़ में भूस्खलन से 19 सड़कें बंद 50 हजार लोग बेहाल
बारिश बनी आफत: पिथौरागढ़ में भूस्खलन से 19 सड़कें बंद 50 हजार लोग बेहाल
Pithoragarh News: पिथौरागढ़ जिले में बारिश का कहर लोगों पर भारी पड़ रहा है. इस वक्त जिले की 19 सड़कें बंद हैं, जिसमें 13 ऐसी हैं, जो पिछले 8 दिनों से बंद हैं. इन्हें खोलने के लिए संबंधित विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. सड़कें बंद होने की वजह से मरीज, बच्चे, बुजुर्ग, छात्र सभी पैदल ही सफर कर रहे हैं.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. उत्तराखंड में मॉनसून के आगमन के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में मुश्किलों का दौर भी शुरू हो गया है. नदी-नाले सब उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही हैं, जिससे कई ग्रामीण इलाके सहमे हुए हैं, तो हजारों की आबादी पैदल चलने को मजबूर है. पिथौरागढ़ जिले (Road Blocks in Pithoragarh) में 19 सड़कें भूस्खलन से बंद हैं, जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है और ग्रामीणों का मुख्य मार्ग बंद होने से जरूरी चीजों की सप्लाई पर भी असर पड़ा है. इस वजह से इन इलाकों में जरूरी सामान भी महंगे दामों पर बिक रहा है. 50 हजार से ज्यादा की आबादी अभी बरसात की शुरुआत में ही प्रभावित हुई है.
यही नहीं, पिथौरागढ़ जिले की 13 सड़कें ऐसी हैं, जो पिछले 8 दिनों से बंद हैं. इन्हें खोलने के लिए संबंधित विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इनमें धारचूला की सबसे ज्यादा सड़कें हैं, जहां हर साल बारिश अपने साथ तबाही ही लेकर आती है.
पिथौरागढ़ की ये सड़कें हैं बंद
पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा को जोड़ने वाली मुनस्यारी- मिलम, धारचूला से दारमा और व्यास वैली को जोड़ने वाली सड़क के साथ जिले में मसूरीकांडा-होकरा, गिनी बैंड-समकोट, छिरकिला-जम्कू, कालिका-खुम्ती, कालिका-बजानी, आदिचौरा-सिन्नी, बांसबगड़-कोटा पंद्रपाला, बैराट बौगाड़-बाराजुबर, सानदेव-तुरगोली, डीडीहाट-पमस्यारी, सेराघाट-बुसैल, जमराड़ी-निशनी, भंडारीगांव रजवार-बोकटा, डिगतोली-ड्यूड़ी, कोटगांव-सिखोला, मालाकोट-लोध, रामगंगा ब्रिज-क्वीटी गिरगांव-कालामुनि-मुनस्यारी, तवाघाट-घट्टाबगड़ और तवाघाट-सोबला की सड़कें बंद हैं. इन सड़कों के बंद हो जाने से हजारों की आबादी परेशानियों के दौर से गुजर रही है. जहां मरीज, बच्चे, बुजुर्ग, छात्र सभी लोगों को पैदल ही अपने कार्यों के लिए आना-जाना पड़ रहा है, जो बरसात के दिनों में काफी खतरनाक भी है.
स्थानीय लोग जल्द सड़कें खुलने का इंतजार कर रहे हैं. प्रशासन ने राशन की आपूर्ति ऐसे इलाकों में पहले ही कर दी थी. साथ ही ऐसे इलाकों में रेस्पॉन्स सेंटर बनाए गए हैं, जो बारिश से प्रभावित लोगों की मदद करेंगे.
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान से जब इस संबंध में बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सभी बंद सड़कों को खोलने का कार्य लगातार जारी है और जहां समय लग रहा है, उन इलाकों में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Landslide, Pithoragarh district, Pithoragarh hindi news, Uttarakhand Weather AlertFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 15:43 IST