नेवी का इंतेजार हो सकता है खत्म राफेल M और सबमरीन डील चढ़ सकती है परवान

Indian navy News: टू फ्रंट वार की संभावनाओं के तहत नौसेना अपनी ताकत बढ़ा रही है. बजट में भी इसकी खास तवज्जों दी गई. विमान और एरो इंजन के लिए 48,614 करोड़ रुपये, नौसेना के बेड़े के लिए 24,390 करोड़, नेवल डॉकयार्ड/ प्रोजेक्ट के लिए 4500 करोड़ और स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए 1731 करोड़ रुपये रखे गए है. नौसेना इन सभी आवंटनों से यह स्पष्ट होता है कि सरकार सैन्य ताकत को और अधिक मजबूत बनाने के लिए रणनीतिक कदम उठा रही है. नौसेना का एरिया ऑफ रेस्पॉंसेब्लिटी बहुत बड़ा है. लेहाजा उस पर खास फोकस किया रहा है

नेवी का इंतेजार हो सकता है खत्म राफेल M और सबमरीन डील चढ़ सकती है परवान