नेहरू से राहुल तकपीएम मोदी ने संसद में ग‍िनाए गांधी पर‍िवार के कारनामे

Pm Modi Sansad Speech: जवाहर लाल नेहरू ने संविधान बदलने की शुरुआत की, इंद‍िरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई. राजीव गांधी ने कट्टरपंथ‍ियों के आगे झुकते हुए सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट द‍िया...यही परंपरा अगली पीढ़ी आगे बढ़ा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ इन्‍हीं शब्‍दों के साथ कांग्रेस पर निशाना साधा.

नेहरू से राहुल तकपीएम मोदी ने संसद में ग‍िनाए गांधी पर‍िवार के कारनामे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शन‍िवार को कांग्रेस पर जमकर बरसे. लोकसभा में संव‍िधान पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और सोन‍िया गांधी से लेकर राहुल गांधी तक, सबके कारनामे ग‍िनाए. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के एक परिवार ने संविधान को चोट पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. इस परिवार के कुविचार कुनीति की परंपरा निरंतर चल रही है. हर बार इस परिवार ने संविधान को खुली चुनौती दी है. आइए जानते हैं क‍ि पीएम मोदी ने गांधी पर‍िवार पर कैसे साधा निशाना. पंड‍ित नेहरू – कहा था- संव‍िधान बदल देंगे देश के पहले प्रधानमंत्री पंड‍ित जवाहर लाल नेहरू का ज‍िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 1952 के पहले राज्यसभा का भी गठन नहीं हुआ था. राज्यों में भी कोई चुनाव नहीं थे, जनता का कोई आदेश नहीं था. उसी दौरान उस समय के प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने मुख्यमंत्रियों को एक चिट्ठी लिखी थी. उस चिट्ठी में लिखा था, अगर संविधान हमारे रास्ते के बीच में आ जाए तो हर हाल में संविधान में परिवर्तन करना चाहिए. 1951 में ये पाप किया गया लेकिन देश चुप नहीं था. उस समय के राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने उन्हें चेताया कि ये गलत हो रहा है…लेकिन पंडित जी का अपना संविधान चलता था और इसलिए उन्होंने सलाह मानी नहीं. ये संविधान संशोधन करने का ऐसा खून कांग्रेस के मुंह लग गया कि 6 दशक में 75 बार संविधान बदला गया. जो बीज देश के पहले प्रधानमंत्री ने बोया था, उसे खाद पानी देने का काम इंद‍िरा गांधी ने क‍िया. जब उन्‍होंने इमरजेंसी लगाकर देश को अंधकार में ढकेल द‍िया. नेहरू जी से लेकर राजीव गांधी तक, कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों ने आरक्षण का घोर विरोध किया है. आरक्षण के विरोध में लंबी-लंबी चिट्ठियां स्वयं नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को लिखी है. इंद‍िरा गांधी-देश को जेलखाना बना द‍िया इंद‍िरा गांधी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जब देश संविधान के 25 वर्ष पूरे कर रहा था उसी समय हमारे संविधान को नोच दिया गया, आपातकाल लाया गया. संवैधानिक व्यवस्थाओं को समाप्त कर दिया गया. देश को जेल खाना बना दिया गया. नागरिकों के अधिकारों को लूट लिया गया. ये कांग्रेस के माथे पर पाप है, जो कभी धुलने वाला नहीं है. 1971 में सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया था, उस फैसले को संविधान बदलकर पलट दिया गया था. 1971 में संविधान संशोधन किया गया था. उन्होंने हमारे देश की अदालत के पंख काट दिए थे. राजीव गांधी-सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा प्रधानमंत्री ने कहा, जो परंपरा नेहरू जी ने शुरू की थी, जिसे इंदिरा जी ने आगे बढ़ाया, वह परंपरा यहीं नहीं रुकी. राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री बने उन्होंने संविधान को एक और झटका दिया. सबको समानता, सबको न्याय इस भाव को चोट पहुंचाई. सुप्रीम कोर्ट ने शाह बानो का फैसला सुनाया था. लेकिन उस समय के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सुप्रीम कोर्ट की भावना को नकार दिया. उन्होंने वोट बैंक की खातिर संविधान की भावना की बलि चढ़ा दी और कट्टरपंथियों के सामने सर झुकाने का काम किया सोन‍िया गांधी-सरकार के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोन‍िया गांधी पर भी निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, जब मनमोहन सिंह की सरकार तो उन्‍हें निर्देश देने के ल‍िए, देश के प्रधानमंत्री को निर्देश देने के ल‍िए उनसे ऊपर एक नेशनल एक्‍ज‍िक्‍यूट‍िव काउंस‍िल बना दी गई. यह मनमोहन सिंह को बताती थी क‍ि सरकार कैसे चलाई जानी चाहिए. कांग्रेस के एक परिवार ने संविधान को चोट पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. मैं इसलिए भी इस परिवार की चर्चा करता हूं कि मेरे 75 साल की इस यात्रा में 55 साल, एक ही परिवार ने राज किया है, इसलिए क्या-क्या हुआ है, देश को ये जानने का अधिकार है. राहुल गांधी-कैबिनेट नोट फाड़ द‍िया विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, नेहरु जी ने संविधान के साथ खिलवाड़ शुरू किया, इंदिरा जी ने उसे आगे बढ़ाया, राजीव जी ने उसमें खाद पानी डाला और अगली पीढ़ी भी उस परंपरा को आगे बढा रही है. एक पीढ़ी ने मेरे से पूर्व प्रधानमंत्री के ऊपर एक पद बना दिया गया जिसने कोई शपथ ही नहीं लिया. उसकी अगली पीढ़ी ने कैबिनेट के निर्णय को पत्रकारों के सामने फाड़ दिया. एक अहंकारी व्यक्ति कैबिनेट के निर्णय को फाड़ दे और कैबिनेट अपना फैसला बदल दे, ये कौन सी व्यवस्था है?मैं जो कुछ कह रहा हूँ वो सब बाते संविधान की ही कर रहा हूं. दरअसल, राहुल गांधी ने मनमोहन कैबिनेट का एक नोट फाड़ द‍िया था. Tags: Indira Gandhi, Jawaharlal Nehru, Narendra modi, PM Modi, Rahul gandhi, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 20:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed