पीलीभीत में बाढ़ से भयानक तबाही PTR के जंगली जानवरों पर मंडराया खतरा

इन दिनों पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश के बाद इन नदियों व नहरों का जल स्तर उफान पर है वह अधिकांश बाढ़ की स्थिति में है. ऐसे में तमाम इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. अपनी जान बचाने के लिए वन्यजीव आबादी का रुख़ कर रहे हैं.

पीलीभीत में बाढ़ से भयानक तबाही PTR के जंगली जानवरों पर मंडराया खतरा
पीलीभीत. तराई जिला पीलीभीत बीते तकरीबन तीन दिनों से बाढ़ की चपेट में हैं. जिले के अलग-अलग इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. एक तरफ जहां इंसान बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर वन्यजीव भी अब इस प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि वन्यजीव अपनी जान बचाने के लिए शहरी व ग्रामीण इलाकों में आबादी के बीच पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के लगभग एक तिहाई हिस्सा वन क्षेत्र है. ऐसे में यहां का जंगल बहुत विशाल है. टाइगर रिजर्व होने के चलते यहां हर प्रजाति के वन्यजीव बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में नदियों व नहरों का एक विस्तृत जाल बिछा हुआ है. वहीं इन दिनों पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश के बाद इन नदियों व नहरों का जल स्तर उफान पर है वह अधिकांश बाढ़ की स्थिति में है. ऐसे में तमाम इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. अपनी जान बचाने के लिए वन्यजीव आबादी का रुख़ कर रहे हैं. तो वहीं नदियों से निकले मगरमच्छ भी आबादी के बीचों-बीच विचरण कर रहे हैं. घायल हिरण का किया गया रेस्क्यू शहर में लगातार हुई बारिश और बाढ़ के हालातों के बीच मंगलवार को एक चित्तीदार हिरण (Spotted deer) शहर स्थित जामा मस्जिद के समीप एक घेर में पहुंच गया. वह कई जगह पर चोटिल भी था. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिन्होंने अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग को सूचित किया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौक़े पर पहुंच कर घायल हिरण को रेस्क्यू किया. स्कूल परिसर में मगरमच्छ से हड़कंप बाढ़ के पानी के साथ नदी से बहकर शहर में मगरमच्छ पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. लगातार शहर के अलग अलग इलाकों में मगरमच्छ के पहुंचने की खबरें सामने आ रही है. बीते दिनों एक मगरमच्छ कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन परिसर में देखा गया था तो वहीं बुधवार को भी शहर के एक निजी स्कूल में भारी भरकम मगरमच्छ पाए जाने की ख़बर सामने आई है. वन विभाग ने दिया सतर्कता बढ़ाने के निर्देश पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए एक क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन कर दिया गया है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर जाकर कार्रवाई करती है. वहीं जंगल में भी रेंज अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 18:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed