एयरक्राफ्ट का टुकड़ा तो दिल्ली में गिरा फिर इन 5 देशो में क्‍यों मचा हड़कंप

Plane Part found in Vasant Kunj: भले ही एयरक्राफ्ट का टुकड़ा दिल्‍ली में गिरा हो, लेकिन इस प्रकोप दिल्‍ली एयरपोर्ट सहित पांच देशों के अलग-अलग एयरपोर्ट पर देखने को मिला है. क्‍या है यह पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

एयरक्राफ्ट का टुकड़ा तो दिल्ली में गिरा फिर इन 5 देशो में क्‍यों मचा हड़कंप
Plane Part found in Vasant Kunj: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ हुए एयरक्राफ्ट का टुकड़ा भले ही दिल्‍ली के वसंतकुंज में गिरा हो, लेकिन छोटे से एक टुकड़े ने पांच देशों के अलग-अलग एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा दिया. दरअसल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जब यह जानकारी मिली कि किसी एयरक्राफ्ट का टुकड़ा वसंतकुंज के शंकर विहार इलाके से मिला है तो एटीसी ने निर्धारित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) को फॉलो करते हुए टेकऑफ करने वाली आखिरी फ्लाइट के पायलट से संपर्क किया. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यह फ्लाइट एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की बहरीन के लिए रवाना हुई फ्लाइट IX-145 थी. नियमत: इस विमान को वापस आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने के निर्देश दिए गए. कुछ ही समय बाद इस विमान की सफल इमरजेंसी लैंडिंग करा ली गई. एयरक्राफ्ट से पैसेंजर्स को डिबोर्ड करके दोबारा टर्मिनल में लाया गया. इसके बाद, एयरक्राफ्ट को जांच के लिए आइसोलेशन वे में पार्क कर दिया गया. वहीं, इस मामले की जानकारी मिलते ही डायरेक्‍टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने जांच के आदेश जारी कर दिए. यह भी पढ़ें: आईजीआई एयरपोर्ट से टेकऑफ हुआ प्‍लेन, वसंतकुंज में मिले इसके टुकड़े!, कराई गई प्रिकॉशनरी लैंडिंग, और फिर… वसंतकुंज इलाके में प्‍लेन के टुकड़े मिलने की घटना के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. एटीसी ने विमान की पहचान का प्‍लेन की प्रिकॉशनरी लैंडिंग दिल्‍ली एयरपोर्ट पर कराई है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. कुछ यूं मचा 5 देशों के अलग-अलग एयरपोर्ट पर हड़कंप एयरपोर्ट के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, दिल्‍ली में एयरक्राफ्ट का पार्ट मिलने का यह मामला यहीं पर खत्‍म नहीं हुआ, बल्कि कुछ ही मिनटों में पांच देशों के अलग-अलग देशों तक पहुंच गया. दरअसल, प्रोसीजर के तहत एटीसी ने एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की फ्लाइट IX-145 की बहरीन के लिए उड़ान भरने वाली अन्‍य फ्लाइट्स के पायलट से भी संपर्क किया और उन्‍हें इस पूरे वाकये की जानकारी दी. साथ ही, एटीसी ने इन फ्लाइट के डिस्टिनेशन एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क कर एहतियाती कदम उठाने और एयरक्राफ्ट की जांच की एडवाइजरी जारी कर दी. जिसके बाद, पांच देशों के अलग अलग एयरपोर्ट पर लगभग हड़कंप की स्थिति हो गई. यह भी पढ़ें: प्लेन का टुकड़ा था छोटा, मगर नुकसान करता बड़ा, अगर इमरजेंसी लैंडिंग नहीं होती तो क्या हो जाता, जानें सब… एयरक्राफ्ट से टूट कर वसंतकुंज में गिरे टुकड़े के बारे में समय पर पता नहीं चलता और एटीसी एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की दिल्‍ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग नहीं कराता तो नतीजे कितने खतरनाक हो सकते थे, जानने के लिए क्लिक करें. आईजीआई एयरपोर्ट से इन गंतव्‍यों के लिए रवाना हुए थे प्‍लेन एयरपोर्ट के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट से बहरीन के लिए रवाना होने वाली एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की फ्लाइट से पहले पांच अलग अलग गंतव्‍यों के लिए फ्लाइट्स ने उड़ान भरी थी. जिन डेस्टिनेशन के लिए इन फ्लाइट्स ने उड़ान भरी थी, उसमें कुवैत, अबुधाबी, बैंकॉक और ताशकंद भी शामिल हैं. इन फ्लाइट के डेस्टिनेशन एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सभी एयरक्राफ्ट की प्रॉयोरिटी लैंडिंग कराई गई और उसके बाद एयरक्राफ्ट को डिटेल इंस्‍पेक्‍शन के लिए इंजीनियरिंग टीम के हवाले कर दिया गया. Tags: Air India Express, Airport Diaries, Delhi airport, Delhi news, IGI airportFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 13:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed