लॉ कॉलेज में चाहिए एडमिशन तो तुरंत करें आवेदन इस दिन दना होगा एग्जाम
लॉ कॉलेज में चाहिए एडमिशन तो तुरंत करें आवेदन इस दिन दना होगा एग्जाम
CLAT 2025 Registration: देश के टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए क्लैट परीक्षा पास करना जरूरी है. क्लैट 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 22 अक्टूबर 2024 को खत्म हो जाएगी. क्लैट 2025 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर आवेदन करना होगा. क्लैट 2025 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट के बाद किसी को भी आवेदन करने का मौका नहीं देगा.
नई दिल्ली (CLAT 2025 Registration). क्लैट का फुल फॉर्म कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट है. क्लैट परीक्षा पास करके देशभर में स्थित नेशनल लॉ कॉलेज में एडमिशन मिलता है. देश के टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए क्लैट पास करना जरूरी है. क्लैट 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 22 अक्टूबर 2024 को बंद हो जाएगी. टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए क्लैट परीक्षा देना चाहते हैं तो जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर एप्लिकेशन फॉर्म भर दें.
5 वर्षीय लॉ इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में एडमिशन के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं यानी इंटरमीडिएट न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ पास करना जरूरी है (CLAT Eligibility). वहीं, लॉ के पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एलएलबी डिग्री 55 प्रतिशत अंकों के साथ हासिल करना अनिवार्य किया गया है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पास पर्सेंटेज में 5 फीसदी अंकों की छूट दी गई है. क्लैट परीक्षा (CLAT 2025 Exam Date) 1 दिसंबर 2024 को होगी.
CLAT 2025 Registration Process: क्लैट 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
क्लैट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
1- क्लैट 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर विजिट करें.
2- वेबसाइट के होम पेज पर CLAT 2025 लिंक पर क्लिक करें.
3- अब Don’t have an account? Register लिंक पर क्लिक करके वहां मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
4- क्लैट 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन करके अन्य डिटेल्स भरकर एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा कर लें.
5- इसके बाद निर्धारित फीस जमा कर दें. आप फ्यूचर रेफरेंस के लिए क्लैट 2025 फॉर्म का प्रिंटआउट भी निकालकर रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस रिजल्ट के लिए काउंटडाउन शुरू, जानें कितने नंबर पर होंगे पास
CLAT 2025 Fees: क्लैट 2025 के लिए कितनी फीस देनी होगी?
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 में आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 4000 रुपये फीस जमा करनी होगी. इसके अलावा एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3500 रुपये का भुगतान करना होगा. एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं. लॉ एंट्रेंस टेस्ट 1 दिसंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगा. क्लैट परीक्षा एक शिफ्ट में, दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच ऑनलाइन मोड में होगी. क्लैट एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- फ्री में कर सकते हैं पढ़ाई, स्कॉलरशिप और फेलोशिप में जान लें अंतर, होगा फायदा
Tags: Competitive exams, Entrance exams, National Law UniversityFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 14:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed