भारत में लागू हुआ चीन का स्कीम तो 50000 की सैलरी वाले खरीदेंगे लग्जरी फ्लैट!
भारत में लागू हुआ चीन का स्कीम तो 50000 की सैलरी वाले खरीदेंगे लग्जरी फ्लैट!
चीन इस वक्त की एक महाशक्ति है. इस बात को स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए. वैसे भारत भी तेजी से विकास कर रहा है. लेकिन, आज चीन की एक स्कीम की बात करते हैं जिसको अगर भारत में लागू कर दिया जाए तो हर किसी के लिए फ्लैट खरीदना आसान हो जाएगा.
भारत में हम लोग आम तौर पर चीन की नीतियों की आलोचना करते हैं. खासकर चीन के साथ सीमा पर तनाव के कारण हमलोग उसे पसंद नहीं करते है. ऐसा होना स्वाभाविक भी है. लेकिन, हमें यह भी स्वीकार करना चाहिए कि चीन इस वक्त दुनिया की एक बड़ी आर्थिक ताकत है. वह कई आर्थिक क्षेत्रों में हमसे काफी आगे निकल चुका है. एक तरह से वह दुनिया के कारोबार को अपने हिसाब से चलाने की क्षमता रखता है.
खैर, हम आज उसकी इन उपलब्धियों की बात नहीं कर रहे हैं. आज हम उसके एक स्कीम के बारे में बताते हैं. उसका यह स्कीम इतना शानदार है कि अगर उसे भारत में लागू कर दिया जाए तो 50 हजार की मंथली सैलरी वाला इंसान दिल्ली-मुंबई जैसे भारत के बड़े शहरों में लग्जरी फ्लैट खरीद सकता है. जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं.
दरअलस, सोमवार को चीन ने एक बार फिर मॉर्गेज लोन पर ब्याज की दरों में कटौती कर दी. यानी आपको घर, कार या प्रोपर्टी लोन पर अब कम ब्याज देना होगा. पीपुल्स बैंक ऑफ चाइन ने घोषणा की कि अब पांच साल के मॉर्गेज लोन पर ब्याज की दर 3.85 से घटाकर 3.6 फीसदी कर दिया गया है. इसी तरह एक साल के किए ब्याज की दर को घटाकर 3.1 फीसदी कर दिया गया है.
चीन के लोगों को बड़ी राहत
पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के इस कदम से चीन के लोगों को फ्लैट-कार या प्रॉपर्टी लोन की ईएमआई में ठीक-ठाक बचत होगी. अब आते हैं भारत. अपने देश में आज भी होम लोन पर ब्याज की दर 8.50 से नौ फीसदी के बीच है. यानी चीन की तुलना में करीब-करीब तीन गुना ज्यादा महंगा लोग हमें मिलता है.
अब इस बात को एक उदाहरण से समझते हैं. अगर आप 30 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए लेते हैं तो 3 फीसदी ब्याज दर पर उसकी ईएमआई 16,638 रुपये बनेगी. इसी रकम पर ब्याज की दर नौ फीसदी कर दी जाए तो ईएमआई 26,992 रुपये हो जाएगी. यानी आपको हर माह 10 हजार रुपये अधिक ईएमआई देना पड़ेगा, जबकि चीनियों को हमारी तुलना में कम ईएमआई देना पड़ता है. इससे उनके पास खर्च करने के लिए अधिक पैसे रहते हैं.
यहीं पर हमें चीन से सीखने की जरूरत है. अगर अपने देश में लोन पर ब्याज की दरों में कटौती कर दी जाए तो क्या होगा? अगर ब्याज की ये दर नौ फीसदी से घटकर 3 फीसदी पर आ जाए तो देश में घर और गाड़ी खरीदने वालों की भरमार आ जाएगी. इससे ज्यादा घर और गाड़ियां बनेंगे. फैक्ट्रियां बनेंगी. लोगों को रोजगार मिलेगा और इकोनॉमी रफ्तार पकड़ेगी.
अगर ब्याज दरें घटा दी जाए तो 30 लाख रुपये में फ्लैट खरीदने की योजना बना रहा इंसान 50 लाख रुपये के घर की प्लानिंग करने लगेगा क्योंकि ब्याज दर कम रहने से उसकी ईएमआई पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Tags: Central bank of india, Home loan EMI, Own flatFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 14:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed