तमिलनाडु : छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में फिजिकल एजूकेशन का शिक्षक गिरफ्तार
तमिलनाडु : छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में फिजिकल एजूकेशन का शिक्षक गिरफ्तार
Tamil Nadu, Physical education, sexual harassment: पुलिस ने बताया कि अभिभावकों ने दावा किया है कि कुछ छात्राओं ने स्कूल के प्रधानाध्यापक से इस संबंध में शिकायत की थी. उनका कहना था कि शिक्षक ने पहले दिन से ही पांच लड़कियों का यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था.
कोयंबटूर: कोयंबटूर में एक सरकारी स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षण शिक्षक (Physical education Teacher) को छात्राओं का यौन उत्पीड़न (sexual harassment) करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि छात्राओं की शिकायतों के आधार पर उनके अभिभावकों ने शुक्रवार सुबह स्कूल का घेराव किया और एक सप्ताह पहले वालपराई से यहां स्थानांतरित किए गए शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग की.
स्कूल के प्रधानाध्यापक से भी की गई थी शिकायत
पुलिस ने बताया कि अभिभावकों ने दावा किया है कि कुछ छात्राओं ने स्कूल के प्रधानाध्यापक से इस संबंध में शिकायत की थी. उनका कहना था कि शिक्षक ने पहले दिन से ही पांच लड़कियों का यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था.
उन्होंने बताया कि कोई कार्रवाई नहीं होने पर छात्राओं ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी. अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार करने से पहले छात्राओं और अभिभावकों से पूछताछ की. इस बीच, जिलाधिकारी जी. एस. समीरन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को शिक्षक को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, Sexual Harassment, Tamil naduFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 20:01 IST