कांग्रेस अध्यक्ष बनने की राह में गहलोत के सामने खड़ी हुई नई चुनौती! दिग्विजय सिंह भी लड़ेंगे चुनाव: सूत्र
कांग्रेस अध्यक्ष बनने की राह में गहलोत के सामने खड़ी हुई नई चुनौती! दिग्विजय सिंह भी लड़ेंगे चुनाव: सूत्र
सूत्रों ने बताया कि दिग्विजय सिंह गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. हालांकि यहां गौर करने वाली यह भी है कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने इससे पहले अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के सवाल पर साफ इनकार कर दिया था.
हाइलाइट्सकांग्रेस में दो दशकों के अंतराल के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने वाला है.इस चुनाव में प्रबल दावेदार माने जा रहे अशोक गहलोत की उम्मीदें धूमिल दिख रही है.ऐसे में अब दिग्विजय सिंह और मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भी अब चर्चा में है.
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल होने के लिए तैयार हैं. खबर है कि वह आज दिल्ली पहुंचने वाले हैं. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वह गुरुवार को अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. हालांकि यहां गौर करने वाली यह भी है कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य सिंह ने इससे पहले अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के सवाल पर साफ इनकार कर दिया था.
दरअसल कांग्रेस में दो दशकों के अंतराल के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने वाला है. शुरुआत में इस पद के लिए अशोक गहलोत और शशि थरूर के बीच मुकाबला माना जा रहा था. हालांकि राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के बगावती तेवर के बाद गहलोत की चुनाव लड़ने की उम्मीदें धूमिल होती हुई दिख रही हैं.
अध्यक्ष पद के चुनाव में कई नामों की चर्चा
ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री मल्लिार्जुन खड़गे, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित मुकुल वासनिक एवं पृथ्वीराज चव्हाण के नाम भी संभावित दावेदार के तौर पर चर्चा में थे. हालांकि दिग्विजय सिंह से जब इस बारे में पत्रकारों ने बात की थी तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था. दिग्विजय सिंह ने बीते रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं और फिर दोहरा रहा हूं कि मुझे पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है.’
वहीं खबर है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम मल्लिकार्जुन खड़गे भी पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राज्यसभा में नेता विपक्ष के एक करीबी सहयोगी ने कहा, ‘खड़गे ने सोनिया गांधी को बताया है कि पार्टी जो भी फैसला लेगी, वह उसका पालन करेंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Congress President Election, Digvijay singhFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 16:59 IST