अग्निपथ योजना वापस लेने का कोई सवाल नहीं यह युवाओं के लिए सुनहरा मौकाः सेना प्रमुख

अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि रोल बैक का कोई सवाल नहीं है. यह योजना युवाओं के लिए एक बड़ा सुनहरा अवसर है, इसे कई लाभों के साथ उनकी भलाई के लिए बनाया गया है और युवाओं से अपील है कि वे योजना के विवरण को बारीकी से देखें.

अग्निपथ योजना वापस लेने का कोई सवाल नहीं यह युवाओं के लिए सुनहरा मौकाः सेना प्रमुख
नई दिल्‍ली. अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि रोल बैक का कोई सवाल नहीं है. यह योजना युवाओं के लिए एक बड़ा सुनहरा अवसर है, इसे कई लाभों के साथ उनकी भलाई के लिए बनाया गया है और युवाओं से अपील है कि वे योजना के विवरण को बारीकी से देखें. अफवाहों से दूर रहें. CNN NEWS18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्‍होंने कहा कि युवाओं को देश के लिए और समाज के लिए कुछ करने का सुनहरा अवसर इस योजना के जरिए मिल रहा है. इसमें आकर्षक सैलेरी दी जाएगी और चार साल के बाद सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा. योजना के तहत उन्‍हें वे सभी एलाउंसेस दिए जाएंगे जो सेना के जवानों के दिए जाते रहे हैं. वहीं जवानों की तरह ही उन्‍हें चोट लगने या मृत्‍यु हो जाने की स्थिति में उन्‍हें कंपनसेशन दिया जाएगा. “This scheme has been evolved after a lot of deliberation”. General Manoj Pande, Army Chief shares his views on #AgnipathScheme and the backlash it is facing in an #EXCLUSIVE conversation with @maryashakil. Listen in. pic.twitter.com/rbhCP4XqgG — up24x7news.com (@CNNnews18) June 21, 2022 जनरल मनोज पांडे ने कहा कि यह योजना मंत्रालयों और सरकारों द्वारा घोषणा पोस्‍ट एक विचार नहीं है. यह सब अधिसूचना मुद्दों में उल्लेख किया गया है और युवाओं को इसका बारीकी से अध्‍ययन किया जाना चाहिए. एक युवा जो चार सालों तक सेना में और सेना के साथ रहेगा उसमें अनुशासन और अन्‍य गुण शामिल हो जाएगे. “This is a golden opportunity for the youth of India to serve their Nation. I want to reassure that #AgnipathScheme is a win win situation for all”. General Manoj Pande, Army Chief shares his views on #AgnipathScheme in an #EXCLUSIVE conversation with @maryashakil. Listen in. pic.twitter.com/qEkyCNfvzW — up24x7news.com (@CNNnews18) June 21, 2022 जनरल मनोज पांडे ने कहा कि चार साल बाद जब वे सेना से समाज में लौटेंगे तो उनके पास सेना के अनुभव की पूंजी भी होगी और समाज उन्‍हें गर्व भरी नजरों से देखेंगा. उनके लिए रोजगार के कई अवसर होंगे. अब युवाओं का यकीन हो रहा है और विरोध खत्म हो रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 17:22 IST