Bhavnagar West Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां भाजपा-कांग्रेस दोनों का रहा है दबदबा!

Bhavnagar West Assembly Election Result 2022: भावनगर वेस्ट विधानसभा चुनाव (Bhavnagar West Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Bhavnagar West Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां भाजपा-कांग्रेस दोनों का रहा है दबदबा!
Bhavnagar west Assembly Election Result 2022: भावनगर वेस्ट विधानसभा चुनाव (Bhavnagar East Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस सीट पर दूसरे चरण में मतदान पांच दिसंबर को हुआ था. भावनगर वेस्ट सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में हमेंशा ही काटें की टक्कर रही है. इस बार भावनगर वेस्ट सीट से बीजेपी ने सीट‍िंग एमएलए जीतेन्द्रभाई सवजीभाई वाघाणी (जीतु वाघाणी) (Jitendra Shavjibhai Vaghani) को मैदान में उतारा था अगर जीतेन्द्रभाई जीतते हैं तो इस बार वे हैट्रिक लगाएंगे. कांग्रेस ने किशोरसिंह गोहिल (Kishorsinh Gohil) और आप (AAP) ने  राजू सोलंकी (Raju Solanki) को चुनावी को उम्मीदवार बनाया था.  2017 चुनाव बीजेपी के नाम रहा था 2017 भावनगर वेस्ट विधानसभा चुनाव में बीजेपी से विजयी रहे जीतेन्द्र वाघाणी (Jitendra Vaghani) को 83,701 वोट मिले थे. वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी रहे कांग्रेस के उम्मीदवार गोहिल दिलीपसिंह अजीतसिंह (Gohil Dilipsinh Ajitsinh) को 56,516 वोट प्राप्त हुए थे. दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर  27,185 वोटों का रहा था. 2012 के चुनाव में जीतेन्द्र वाघाणी ने कांग्रेस के उम्मीदवार को मनसुखभाई रायभाई कनानी (डॉ. कनानी) को 53,893 वोटों से हराया था. लेकिन 2007 चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी थी. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शक्तिसिंह हरिचंद्रसिंह गोहिल ने जितेन्द्र वाघाणी (जितू वाघाणी) को 7,134 वोट के अंतराल से हराया था. वोटरों की संख्या 2.5 लाख से ज्यादा चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक भावनगर वेस्ट विधानसभा सीट (Bhavnagar west Assembly Seat) वोटरों  संख्या 264508 है. इनमे पुरुष वोटरों की संख्या 137394 जबकि महिला वोटरों की संख्या 127088 है. इस सीट पर अन्य वोटरों की संख्या 26 है. दिलचस्प बातें भावनगर वेस्ट विधानसभा सीट पर 2002 और 1998 में बीजेपी तो 1995, 1990 आउट 1985 में कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. सत्ता परिवर्तन इस विधानसभा क्षेत्र की विशेषता रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:05 IST