Photos: समंदर में भारत की शक्ति बनेगा आईएनएस विक्रांत देखें 37500 टन वजनी स्वदेशी युद्धपोत की तस्वीरें
Photos: समंदर में भारत की शक्ति बनेगा आईएनएस विक्रांत देखें 37500 टन वजनी स्वदेशी युद्धपोत की तस्वीरें
INS Vikrant: भारत में तैयार स्वदेशी विमान वाहक आईएनएस विक्रांत के चौथे चरण का परीक्षण आज सफलतापूर्वक पूरा किया गया. अत्याधुनिक तकनीकों से
लैस युद्धपोत पर उपलब्ध तमाम उपकरणों व प्रणालियों का टेस्ट किया गया. भारतीय नौसेना ने इसकी जानकारी दी.
चौथे चरण के इस परीक्षण के बाद 15 अगस्त को आईएनएस विक्रांत नौसेना के बेड़े में शामिल होगा.
भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट केरियर आईएनएस विक्रांत 15 अगस्त से नौसेना के बेड़े में शामिल हो जाएगा और समुद्री सीमाओं पर देश की सुरक्षा करेगा. (Image- ANI)
भारतीय नौसेना ने कहा कि स्वदेशी विमान वाहक, आईएनएस विक्रांत ने रविवार को समुद्री परीक्षणों के चौथे चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया. इस दौरान अधिकांश उपकरणों और प्रणालियों का परीक्षण किया गया. (Image- ANI)
नौसेना डिजाइन निदेशालय द्वारा डिजाइन आईएनएस विक्रांत को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में बनाया गया है. (Image- ANI)
37,500 टन वजनी युद्धपोत, विक्रांत के साथ भारत, अमेरिका, चीन,यूके और फ्रांस समेत चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है. जिनके पास ऐसे युद्धपोत बनाने की क्षमता है. (Image- ANI)
इस युद्धपोत पर मिग-29 फाइटर जेट, कामोव-31 हेलीकॉप्टर, एमएच-60 आर हेलीकॉप्टर और लाइट हेलीकॉप्टर संचालित होंगे. इसका नाम 1961 से 1997 तक नौसेना द्वारा संचालित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के नाम पर रखा गया है. (File Photo)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian army, Indian navyFIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 20:35 IST