लोग कब्र खोदने के लिए भी नहीं आ रहे रहस्यमयी मौत से डर के साये में राजौरी
लोग कब्र खोदने के लिए भी नहीं आ रहे रहस्यमयी मौत से डर के साये में राजौरी
Jammu Kashmir News: राजौरी के गांव में बच्चों सहित 16 लोगों की मौत के लिए केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. लोगों को अब तक समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ये मौतें कैसे हुईं. कई लैब में सैम्पल भी जांच किए गए हैं.