पाटलिपुत्र लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग
patliputra lok sabha chunav 2024- लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस बार सात चरणों में देश की कुल 543 सीटों पर वोटिंग हुई थी. पटना की पाटलिपुत्र के लिए मंगलवार को काउंटिंग होने जा रही है.
बिहार की राजधानी पटना की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में एक जून को वोट डाले गए थे. इसके साथ ही पटना सीट पर भी वोटिंग हुई थी. पाटलिपुत्र के मैदान में 22 उम्मीवदार थे लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के रामकृपाल यादव और मीसा भारती के बीच है. यहां ……… फीसदी वोटिंग हुई थी.
परिसीमन के बाद 2009 में पाटलिपुत्र सीट बनाई गई थी. 2009 में ही यहां पहली बार चुनाव हुआ. इस चुनाव में जनता दल यूनाइटेड- जदयू के प्रत्याशी राजीव रंजन ने लालू प्रसाद को हराया था. 2014 और 2019 के चुनाव में रामकृपाल यादव ने लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती को हराया. रामकृपाल यादव कभी लालू यादव के बेहद करीबी नेता थे. लेकिन, 2014 में चुनाव में राजद से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. मीसा भारती और उनके भाई बहन उन्हें चाचा कहकर पुकारते थे. 2019 में रामकृपाल यादव को करीब 39 हजार और 2014 में 40 हजार वोटों से जीते थे. 2009 में लालू यादव करीब 23500 वोटों से हारे थे.
2024 के चुनाव में तीसरी बार मीसा भारती और रामकृपाल यादव फिर आमने-सामने हैं. यहां कुल 19 लाख मतदाता हैं. यादव जाति के मतदाता सबसे ज़्यादा हैं, जिनकी आबादी तकरीबन 6 लाख है. वहीं भूमिहार समाज के लोगों की तादाद तीन लाख और कुर्मी वोटर्स की संख्या करीब दो लाख है.
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा सीट आती हैं. सभी सीटों पर महागठबंधन का ही कब्जा है. फुलवारी विधानसभा मुस्लिम और कुर्मी बहुल क्षेत्र है. बिक्रम विधानसभा भूमिहार और मसौढ़ी विधानसभा में कुर्मी और यादव की बहुलता है. पालीगंज में सबसे ज्याद वोटर यादव और भूमिहार समाज के हैं. दानापुर और मनेर से राजद के विधायक हैं. पालीगंज, फुलवारी और मसौढ़ी से भाकपा माले के विधायक और विक्रम विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हैं. हालांकि विक्रम विधानसभा के वर्तमान कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ अब भाजपा खेमे में चले गए हैं.
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 05:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed