JEE NEET UPSC हर परीक्षा में हो जाएंगे पास बस नोट कर लें ट्रिपल 8 रूल
JEE NEET UPSC हर परीक्षा में हो जाएंगे पास बस नोट कर लें ट्रिपल 8 रूल
Exam Tips, Triple 8 Formula: जेईई, नीट, यूपीएससी जैसी परीक्षाएं पहले प्रयास में पास कर पाना आसान नहीं है. किसी भी एंट्रेंस एग्जाम या प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए सही स्ट्रैटेजी बनाना बहुत जरूरी है. अगर आप जेईई, नीट या यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो ट्रिपल 8 यानी 8+8+8 का फॉर्मूला अपना सकते हैं.
नई दिल्ली (Exam Tips, Triple 8 Formula). जेईई, नीट और यूपीएससी सीएसई सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल हैं. इनमें पास होने के लिए कोचिंग तक का सहारा लेना पड़ता है. इनके सिलेबस से लेकर एग्जाम पैटर्न तक, सब कुछ काफी कठिन है. अगर आप जेईई, नीट और यूपीएससी परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सफल होना चाहते हैं तो ट्रिपल 8 फॉर्मूला अपना सकते हैं. इससे आपके पास होने की गारंटी बढ़ जाएगी.
हर साल लाखों स्टूडेंट्स जेईई और नीट परीक्षा देते हैं. उतने ही युवा यूपीएससी परीक्षा में भी शामिल होते हैं. इन परीक्षाओं का पास परसेंटेज अन्य के मुकाबले कम होता है. अगर आप इंजीनियर, डॉक्टर या सरकारी अफसर बनना चाहते हैं तो ट्रिपल 8 फॉर्मूला के जरिए किसी भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. मशहूर यूपीएससी मेंटॉर विकास दिव्यकीर्ति भी ट्रिपल 8 रूल का जिक्र कर चुके हैं. जानिए ट्रिपल 8 फॉर्मूला क्या है और जिंदगी में इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
Triple 8 Formula: परीक्षा की तैयारी के लिए क्या है Triple 8 फॉर्मूला?
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने एक इंटरव्यू में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को ट्रिपल 8 फॉर्मूला की खासियत बताई थी (UPSC Exam Strategy). ट्रिपल 8 फॉर्मूला मतलब- 8 घंटे सोना, 8 घंटे पढ़ाई करना और 8 घंटे मौज-मस्ती करना (Triple 8 Rule). आईएएस अफसर बनने के लिए वह इस फॉर्मूला को काफी उपयोगी बताते हैं. आप चाहें तो जेईई, नीट, सीए, कैट और क्लैट परीक्षा की तैयारी करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 10वीं से पहले न करें यह गलती, JEE की तैयारी के लिए क्या है सही उम्र?
UPSC Exam Strategy: 8 घंटे मौज-मस्ती में क्या करना चाहिए?
ट्रिपल 8 फॉर्मूला को लाइफ में इनकॉरपोरेट करने के लिए 8 घंटे पढ़ाई करने और 8 घंटे सोने के बाद भी आपके पास पूरे 8 घंटे बचते हैं. इन 8 घंटों में आप मूवी देख सकते हैं, दोस्तों से मिल-जुल सकते हैं और लोगों से बात करते या घूमते हुए समाज को भी समझ सकते हैं. साथ ही खुद के लिए समय भी निकाल सकते हैं. यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान काफी नहीं है. यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) पास करने के लिए लोगों व समाज को समझना भी बहुत जरूरी है.
Tags: Competitive exams, Entrance exams, JEE Exam, NEET, UPSCFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 06:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed