कोई मैच नहीं देखता पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने पर सरबजोत सिंह के पिता बोले

Paris Olympics-2024: पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स डबल में मनु भाकर के साथ कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह के पिता जतिंदर सिंह ने कहा कि वह अपने बेटे का कोई मैच नहीं देखते हैं.

कोई मैच नहीं देखता पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने पर सरबजोत सिंह के पिता बोले
नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स डबल में मनु भाकर के साथ कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह के पिता जतिंदर सिंह ने कहा कि वह अपने बेटे का कोई मैच नहीं देखते हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज भी वह शूटिंग एकेडमी के एक अलग कमरे में बैठे हुए थे. सरबजोत सिंह के पदक जीतने के बाद ही उनको इसका पता चला. उन्होंने कहा कि एशियाड में भी जब सरबजोत ने पदक जीता था, तो उनको फोन से ही इसकी सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि सरबजोत मेडल के लिए कोई कसर नहीं छोड़ता. वहीं किसी एक ही ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर के पिता ने इस पर खुशी जाहिर की. मनु भाकर आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं. जिन्होंने सरबजोत सिंह के साथ पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में दक्षिण कोरिया को हराकर इतिहास रच दिया. भारतीय जोड़ी ने कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16- 10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया. इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था. मनु को अभी 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी उतरना है और उनके पास तीसरा पदक जीतने का भी मौका है. सरबजोत 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत वर्ग में क्वालीफिकेशन में 577 के स्कोर के साथ नौवें स्थान पर रहे थे और फाइनल में जगह नहीं बना सके थे. मनु और सरबजोत ने क्वालीफिकेशन दौर में 580 स्कोर करके कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई थी. मनु ने जीत के बाद कहा कि ‘मैं बहुत ही गर्व महसूस कर रही हूं. सभी को शुभकामनाओं के लिये धन्यवाद.’ उन्होंने कहा कि ‘हम विरोधी टीम के प्रदर्शन पर नियंत्रण नहीं कर सकते लेकिन अपना प्रदर्शन तो अपने साथ में है. मैने और मेरे जोड़ीदार ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अंत तक जुझारूपन नहीं छोड़ा.’ Paris Olympics: मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं वहीं अंबाला के निशानेबाज सरबजोत पर व्यक्तिगत वर्ग में नाकाम रहने के बाद अच्छे प्रदर्शन का काफी दबाव था. उन्होंने कहा कि ‘मुझे अच्छा लग रहा है. मुकाबला काफी कठिन था और काफी दबाव था.’ टोक्यो ओलंपिक में मनु पिस्टल में खराबी आने के कारण फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी थी लेकिन यहां दो पदक जीतकर उन्होंने हर जख्म पर मरहम लगा दिया. Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics, Paris olympics 2024FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 14:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed