नीट यूजी टॉपर लिस्ट जारी इतने स्टूडेंट्स को मिले 716 अंक चेक करिए अपना नाम

NEET UG Topper List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फिर से नीट यूजी टॉपर लिस्ट जारी की है. नीट यूजी फाइनल आंसर की और स्कोर कार्ड 2024 एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. नीट यूजी टॉपर लिस्ट में कई स्टूडेंट्स के मार्क्स कम हो गए हैं. नीचे लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

नीट यूजी टॉपर लिस्ट जारी इतने स्टूडेंट्स को मिले 716 अंक चेक करिए अपना नाम
नई दिल्ली (NEET UG Topper List). नीट परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है. इस साल 23 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा दी थी. सुप्रीम कोर्ट की आखिरी सुनवाई में एनटीए से नीट यूजी 2024 फाइनल आंसर की और रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने के लिए कहा गया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज, 26 जुलाई को नीट यूजी फाइनल आंसर की और स्कोर कार्ड exams.nta.ac.in पर अपलोड कर दिए हैं. बता दें कि नीट यूजी टॉपर लिस्ट बदल गई है. नीट यूजी 2024 परीक्षा में फिजिक्स सेक्शन के सवाल नंबर 19 को लेकर विवाद हो गया था. इस सवाल के ऑप्शन में 2 सही जवाब थे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दोनों जवाबों को सही मानते हुए इसे अटेंप्ट करने वाले सभी अभ्यर्थियों को 4 नंबर दे दिए थे. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में आईआईटी दिल्ली से रिपोर्ट मांगी थी. फिर उनके बताए जवाब को सही ठहराते हुए एनटीए से रिवाइज्ड आंसर की, रिजल्ट और टॉपर लिस्ट जारी करने के लिए कहा था (NEET UG Final Answer Key 2024). NEET UG Merit List: बदल गई नीट यूजी मेरिट लिस्ट इस साल 67 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा में 720 अंक हासिल किए थे. इन सभी को ऑल इंडिया रैंक 1 अवॉर्ड की गई थी. फिर जब नीट यूजी री टेस्ट रिजल्ट आया तो इनमें से 6 स्टूडेंट्स इस रेस में पीछे रह गए. उनके कम मार्क्स की वजह से टॉपर्स की संख्या घटकर 61 रह गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नीट यूजी मेरिट लिस्ट फिर से तैयार की गई है. इससे नीट यूजी मेरिट लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कई टॉपर्स इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं. यह भी पढ़ें- यूपी, बिहार के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? जानिए सीटें और फीस NEET UG Topper List: सेकंड मेरिट लिस्ट में चेक करें अपना नाम नीट यूजी परीक्षा 2024 में सफल हुए सभी अभ्यर्थी नीट यूजी सेकंड टॉपर लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसमें 6 ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिनके नंबर 720 के बजाय 716 रह गए हैं. इन सभी स्टूडेंट्स ने विवादित प्रश्न का जो उत्तर सही माना था, आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट ने उसे गलत साबित कर दिया है. रोल नंबरनामजेंडरवर्गमार्क्सपरसेंटाइलराज्य4408050294प्रणव श्रीवास्तवपुरुषजनरल71699.9990143उत्तर प्रदेश3902020525गुरशान सिंह अंगरपुरुषओबीसी (एनसीएल)71699.9990143राजस्थान1526030008आयुष कुमारपुरुषओबीसी (एनसीएल)71699.9990143बिहार2712330043पदमनाभ मेननपुरुषजनरल71699.9990143कर्नाटक4410060494रिशिका अग्रवालमहिलाजनरल71699.9990143दिल्ली3104150086रितेश सुनील थोंबलपुरुषजनरल71699.9990143महाराष्ट्र यह भी पढे़ं- वायरल हो रहा है फर्जी नीट यूजी रिजल्ट, स्कोर कार्ड के लिए करना होगा इंतजार Tags: NEET, Neet exam, NEET TopperFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 19:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed