मुद्दों पर भारी रेवड़ियों के वादे JMM की मईयां तो BJP की गोगो दीदी स्कीम
मुद्दों पर भारी रेवड़ियों के वादे JMM की मईयां तो BJP की गोगो दीदी स्कीम
Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव में बांग्लादेशी घुसपैठ, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न और समान नागरिक संहिता (UCC) जैसे मुद्दे भाजपा उछाल रही है. सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और सीएम हेमंत सोरेन ऐसे मुद्दों को खारिज करते रहे हैं. पर, तमाम मुद्दों पर मुफ्त की रेवड़ियां हावी दिख रही हैं. फ्री बिजली, रियायती गैस सिलिंडर और बेरोजगारी भत्ता जैसे वादे दोनों गठबंधनों में हावी हैं
झारखंड विधानसभा चुनाव में बड़े सियासी खेमों ने वादों की झड़ी लगा दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक ने चुनाव की घोषणा से पहले ही कई जन कल्याण की योजनाओं की घोषणा कर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया. एनडीए ने भी इसकी काट निकाली और सत्ता में आने पर उन योजनाओं के तहत मदद की रकम या दायरा बढ़ा कर इंडिया ब्लाक की योजनाओं की धार कुंद करने की भरपूर कोशिश की है. कुल मिला कर चुनाव इस बार मुफ्त रेवड़ियों पर आकर टिक गया है. मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की जंग में किसे कितना चुनावी लाभ मिलता है, यह देखने वाली बात होगी. गैर एनडीए पार्टियां तो पहले से ही मुफ्त की रेवड़ियां बांटती रही हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से भाजपा ने मुफ्त रेवड़ियां बांटने की शुरुआत की, जो बाद के हर विधानसभा चुनाव में दूसरे राज्यों में भी जारी रही. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में भाजपा की ऐसी योजनाएं कारगर भी साबित हुई हैं.
महिलाओं पर सभी मेहरबान
सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव के तीन माह पहले ही महिलाओं के लिए मईयां सम्मान योजना की शुरुआत कर दी थी. इसके तहत 18 साल और इससे अधिक उम्र की महिलाओं को हेमंत सरकार ने हर महीने 1000 रुपए देना शुरू किया. तकरीबन 50 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ राज्य सरकार दे रही है. हेमंत सोरेन की सरकार ने दिसंबर से यह रकम बढ़ा कर 2500 रुपए करने की घोषणा की है. इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने गोगो दीदी योजना शुरू करने का वादा किया है. इस योजना के तहत महिलाओं को भाजपा सरकार बनने पर हर महीने 2100 रुपए देगी. महिलाओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए भाजपा ने चुनाव के पहले से ही महिलाओं से लाभुक बनने का फार्म भरवाना शुरू किया है. भाजपा ने यह काम ठीक उसी तर्ज पर किया है, जिस तर्ज पर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान महिलाओं को आकर्षित करने के लिए सालाना एक लाख रुपए देने का वादा किया था.
मुफ्त बिजली देने की है होड़
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 150 संकल्प गिनाए हैं. सबसे पहले संख्या की कहानी जान लें. बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती इस साल मनाई जा रही है. उनके जन्मदिन को केंद्र कर ही भाजपा ने अपने 150 संकल्प गिनाए हैं. इनमें सबसे रोचक मुफ्त बिजली देने की बात है. हेमंत सोरेन ने चुनावी साल को ध्यान में रखते हुए लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की. भाजपा ने 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया है. राज्य सरकार ने पहले ही 3584 करोड़ रुपए का बिजली बिल माफ कर दिया है. इससे 39.44 लाख उपभोक्ताओं को राज्य सरकार ने लाभ पहुंचाया है. झारखंड में यह सब तब हो रहा है, जब बिजली कंपनियों की बड़ी रकम बकाया है. इसके चलते समय-समय पर बिजली कंपनियां आपूर्ति में कटौती करती रहती हैं और सप्लाई ठप करने की धमकी देती रहती हैं. झारखंड को सबसे ज्यादा बिजली देने वाली कंपनी दामोदर घाटी निगम (DVC) से बकाया को लेकर हमेशा विवाद होता रहा है. तीन साल पहले के आंकड़े बताते हैं कि 6 जून 2021 तक डीवीसी की झारखंड सरकार पर दावेदारी 3558.68 करोड़ रुपए थी. डीवीसी झारखंड से कोयला भी लेती है. इसमें काफी रकम का समायोजन होता है. फिर भी काफी बकाया हमेशा ही खड़ा रहता है. झारखंड में अदाणी पावर प्लांट भी बिजली का सप्लायर है. वह भी अपने बकाए के लिए राज्य सरकार को आंखें दिखाता रहता है.
बेरोजगारों को भत्ता का वादा
झारखंड में शिक्षित बेरोजगारों को जेएमएम ने 2019 में भी बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. वादा पूरा नहीं हुआ. इसे भाजपा ने इस बार मुद्दा बनाया है. इतना ही नहीं, भाजपा ने अपने संकल्प में वादा किया है कि ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को हर महीने दो हजार रुपए का भत्ता देगी. भाजपा का यह भी वादा है कि युवाओं को रोजगार के लिए समयबद्ध योजना बना कर नौकरी दी जाएगी. पांच साल में पांच लाख रोजगार देने का वादा भाजपा ने किया है. यानी सालाना एक लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. पिछली बार जेएमएम ने हर साल पांच लाख रोजगार का वादा किया था. भाजपा हेमंत पर वादाखिलाफी का आरोप लगाती रही है. इसके लिए भाजपा के अनुषंगी संगठन ने अगस्त में राज्यव्यापी आंदोलन भी छेड़ा था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेमंत से सवाल दागते हैं कि पांच साल में 25 लाख रोजगार की बात छोड़ दें, एक लाख भी रोजगार का हिसाब तो सीएम दें.
दोनों अलायंस के वादे समान
मुफ्त और रियायती वादों की झड़ी में दोनों गठबंधनों के कई वादे एक समान दिखते हैं. इंडिया ब्लाक ने अभी तक घोषणा पत्र जारी नहीं किया है, लेकिन पहले से ही हेमंत सोरेन जैसे वादे करते रहे हैं, उनसे तो यही लगता है. भजपा ने पीएम आवास योजना के तहत 21 लाख आवास देने का वादा किया है तो इंडिया ब्लाक ने पांच साल में एक लाख अबुआ आवास देने की तैयारी में है. भाजपा ने 500 रुपए में गैस सिलिंडर देने का वादा किया है. इतना ही नहीं, साल में दिवाली और रक्षाबंधन के मौके पर दो सिलिंडर मुफ्त भी भाजपा देगी. इंडिया ब्लाक के घोषणापत्र में भी 500 में सिलिंडर देने का वादा संभावित है.
Tags: Amit shah, CM Hemant Soren, Jharkhand election 2024, Jharkhand ElectionsFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 10:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed