श्रीनगर पठानकोट और PAK ने किन 15 सैन्य ठिकानों को किया टारगेट देखिए लिस्ट

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में आज पाकिस्‍तान ने सुबह भारतीय सेना से जुड़े 15 ठिकानों को‍ निशाना बनाया. स 07-08 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया. इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा ध्‍वस्‍त कर दिया गया. इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं.

श्रीनगर पठानकोट और PAK ने किन 15 सैन्य ठिकानों को किया टारगेट देखिए लिस्ट