पदमपुर विस उपचुनाव: बीजद ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर रेलवे परियोजना को लेकर साधा निशाना
पदमपुर विस उपचुनाव: बीजद ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर रेलवे परियोजना को लेकर साधा निशाना
BJD के प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर क्षेत्र के लोगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 15 दिसंबर 2018 को एक सार्वजनिक बैठक में घोषणा की थी कि केंद्र ने बारगढ़ स्टेशन से नुआपाड़ा होते हुए पदमपुर तक एक नई रेल लाइन को मंजूरी दी है.’’
हाइलाइट्सओडिशा में पदमपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को होने वाले है उपचुनावबीजू जनता दल (BJD) ने केंद्र पर एक रेल परियोजना को ठंडे बस्ते में डालने का लगाया आरोप
भुवनेश्वर. पदमपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले ओडिशा की बीजू जनता दल (BJD) सरकार ने केंद्र पर बारगढ़ और नुआपाड़ा को जोड़ने वाली एक रेल परियोजना को ठंडे बस्ते में डालने और संपर्क सेवा में सुधार की लोगों की मांग की उपेक्षा करने का आरोप लगाया.
राज्य के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री टुकुनी साहू ने कहा कि पदमपुर के रास्ते बारगढ़ रोड से नुआपाड़ा रोड स्टेशन के बीच 142 किलोमीटर की नई ब्रॉड-गेज लाइन को 2018 में मंजूरी दी गई थी, लेकिन बाद में इसे ‘‘केंद्र द्वारा रद्द’’ कर दिया गया. BJD के नेता ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को रविवार को लिखे एक पत्र में उनसे बारगढ़-नुआपाड़ा नई रेलवे लाइन को बहाल करने का आग्रह किया जिससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
BJD के प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर क्षेत्र के लोगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 15 दिसंबर 2018 को एक सार्वजनिक बैठक में घोषणा की थी कि केंद्र ने बारगढ़ स्टेशन से नुआपाड़ा होते हुए पदमपुर तक एक नई रेल लाइन को मंजूरी दी है.’’
BJD के नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) 2018 से केंद्र से रेल परियोजना को बहाल करने का अनुरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ अब तक इस पर गौर नहीं किया जाना लोगों के प्रति केंद्र की उपेक्षा को दर्शाता है, खासकर ओडिशा और पदमपुर के लोगों के प्रति.’’ गौरतलब है कि पदमपुर के विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा का तीन अक्टूबर को निधन हो गया था, जिस कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Naveen patnaik, Odisha newsFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 12:26 IST