7 हजार में बनाई प्‍लेन बैठा और उड़ गया देखने दौड़ी हजारों की भीड़

Bihar News Video : बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले अवनीश कुमार ने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है कि आज सोशल मीडिया पर उनकी ही तारीफ हो रही है. अवनीश ने कबाड़ की चीजों का इस्‍तेमाल कर महज 7 हजार के खर्चे में एयरक्राफ्ट बना दिया और उसमें बैठकर उड़ान भी भरी.

7 हजार में बनाई प्‍लेन बैठा और उड़ गया देखने दौड़ी हजारों की भीड़