Bengaluru News: तीन विधानसभा क्षेत्रों मतदाताओं का डाटा चोरी 3 अधिकारी निलंबित जानें मामला

Big News: कर्नाटक में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस पार्टी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के तीन निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारियों को निलंबित कर दिया. दरअसल, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मतदाताओं का डाटा चोरी हो गया है.

Bengaluru News: तीन विधानसभा क्षेत्रों मतदाताओं का डाटा चोरी 3 अधिकारी निलंबित जानें मामला
बेंगलुरु. कर्नाटक में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस पार्टी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के तीन निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारियों को निलंबित कर दिया. दरअसल, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मतदाताओं का डाटा चोरी हो गया है. मतदाता सूची का डाटा निजी संस्था के नाम पर इकट्ठा किया गया. इसके बाद चुनाव आयोग ने जांच की. उसने तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में मतदाता के नाम हटाने-जोड़ने के सभी मामलों को दोबारा जांचने के निर्देश दिए. गौरतलब है कि यहां हाल ही में उस वक्त बवाल मच गया था जब एक एनजीओ ने खुद को बूथस्तरीय अधिकारी बताकर मतदाताओं की निजी जानकारी जुटा ली थी. एनजीओ ने तीन विधानसभा क्षेत्रों शिवाजीनगर, चिकपेट और महादेवपुरा में यह हरकत की. इसकी शिकायत मिलते ही चुनाव आयोग हरकत में आया. उसने राज्य के मुख्य सचिव और सीईओ को सौ फीसदी जांच के आदेश दिए. चुनाव आयोग ने कराई एफआईआर चुनाव आयोग ने आधिकारिक बयान में कहा कि 17 नवंबर को उसे मीडिया रिपोर्ट के जरिये जानकारी मिली कि एक एनजीओ बेंगलुरु में मतदाता जागरूकता अभियान के नाम पर घर-घर जाकर उनका डाटा इकट्ठा कर रहा है. इसके अलावा यही शिकायत राजनीतिक पार्टियों की तरफ से भी की गई. इन शिकायतों के बाद इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गईं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Election commission, Karnataka NewsFIRST PUBLISHED : November 25, 2022, 22:11 IST