वंदे भारत ट्रेन पर पत्‍थरबाजी वारिस पठान का दावा- ओवैसी की बोगी के कांच टूटे

टूटे हुए शीशे के साथ ट्वीट कर वारिस पठान ने हमले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मोदी जी आप पत्थर फेंकवा दो चाहे आग बरसा दो यह लड़ाई कभी रुकेगी नहीं. उन्होंने हमले को एक साजिश करार दिया है.

वंदे भारत ट्रेन पर पत्‍थरबाजी वारिस पठान का दावा- ओवैसी की बोगी के कांच टूटे
हाइलाइट्स AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान ने दावा किया कि ओवैसी पर पत्थर से हमला किया गया घटना में ट्रेन का शीशा भी क्षतिग्रस्त हुआ है जिसकी जांच रेलवे पुलिस कर रही हैपठान ने कहा कि मोदी जी आप पत्थर फेंकवा दो चाहे आग बरसा दो यह लड़ाई कभी रुकेगी नहीं अहमदाबाद. गुजरात दौरे पर पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के वंदे भारत ट्रेन में सफर के दौरान पत्थरबाजी का दावा किया गया है. AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान ने दावा किया कि ओवैसी पर पत्थर से हमला किया गया जब वह उनके साथ अहमदाबाद से सूरत वन्दे भारत ट्रेन में सफर कर रहे थे. इस घटना में ट्रेन का शीशा भी क्षतिग्रस्त हुआ है जिसकी जांच रेलवे पुलिस कर रही है. आपको बता दें कि AIMIM ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. ट्वीट कर दी जानकारी टूटे हुए शीशे के साथ ट्वीट कर वारिस पठान ने हमले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मोदी जी आप पत्थर फेंकवा दो चाहे आग बरसा दो यह लड़ाई कभी रुकेगी नहीं. उन्होंने हमले को एक साजिश करार दिया है. अपने ट्वीट में पठान ने लिखा, ‘आज शाम जब हम असदुद्दीन ओवैसी, साबिर काबलीवाला और AIMIM की राष्ट्रीय टीम के साथ सूरत के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर ज़ोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया.’ वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक ओवैसी की सीट E1-21 थी जबकि शीशा जो पत्थर से टूटा वह विंडो सीट  E1-25 थी. इस दौरान साझा की गई तस्वीरों में ट्रेन में असदुद्दीन ओवैसी के साथ कई और लोग दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में शीशे पर पत्थर लगने के निशान भी देखे जा सकते हैं. फिलहाल ट्रेन पर किसने पत्थर फेंका इसकी जांच पुलिस कर रही है. आम तौर पर भारतीय ट्रेन में पत्थरबाजी की घटना होती रहती हैं लेकिन एक पार्टी के मुख्या और सांसद के सफर के दौरान हुई पत्थरबाजी ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Asduddin Owaisi, Narendra modi, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 08:49 IST