बिहार की बेटी का मालदीव में कमाल कैरम वर्ल्ड कप में जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल

मंगलवार 02 दिसंबर से 07 दिसंबर तक मालदीव में आयोजित सातवीं कैरम वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में ज़िले की चनपटिया निवासी काजल कुमारी ने इतिहास रच दिया है.काजल ने महिला डब्ल्स मुकाबलों में दो गोल्ड और महिला सिंगल्स में एक सिल्वर जीतकर चम्पारण ही नहीं, बल्कि सूबे का नाम भी रौशन किया है.

बिहार की बेटी का मालदीव में कमाल कैरम वर्ल्ड कप में जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल