बड़ी शातिर है अमृता बड़ी चलाकी से किया रामकेश का मर्डर पर यह भूल पड़ी भारी
UPSC Aspirant Murder: दिल्ली में दिल, दोस्ती और मर्डर का एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है. यहां गांधी विहार इलाके में अमृता चौहान ने कथित रूप से अपने पुराने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मौजूदा लिव इन पार्टनर का कत्ल कर दिया. फॉरेंसिंक साइंस की स्टूडेंट अमृता ने बेहद चालाकी से पूरे वारदात को अंजाम दिया, लेकिन एक गलती से उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया.