Opinion: जरूरतमंदो की जरूरत को पूरा करती है केंद्र की मोदी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक जन धन योजना भी आम लोगों के लिए काफी फायदेमंद रहा. भारत सरकार के आंकड़े बताते हैं कि कुल 46.25 करोड़ खाते खुले जिसमें से ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में 30. 89 करोड़ बैंक अकाउंट खुलें. 25.71 करोड महिला खाताधारक के अकाउंट थे. इन अकाउंट में जमा राशि 1.73 लाखों रुपए थे.

Opinion: जरूरतमंदो की जरूरत को पूरा करती है केंद्र की मोदी सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम करने के तरीकों का अध्धयन किया जाए तो यह गरीबउन्मुख और अंत्योदय की संकल्पना से प्रेरित दिखता है. कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण को लेकर कर के काफी कार्यक्रम चलाए. इन योजनाओं में से एक पीएम स्वनिधि योजना है जिसका फ़ायदा रेहड़ी – पटरी पर काम वालों को मिला. पीएम स्वनिधि योजना केंद्र सरकार ने कोरोना काल के दौरान रेहड़ी पटरी और छोटे व्यापारियों को राहत पहुचाने के लिए प्रधानमं‍त्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर स्वानिधि स्कीम (PM SVANidhi Yojana) की शुरुआत 1 जून 2020 में की. इसके तहत छोटे व्यापारियों और रेहड़ी वालों को 10,000 रुपये का गारंटी फ्री देने की व्यवस्था है जिसे इस योजना के तहत लोगों को एक साल में लोन लौटना होता है. दरअसल सरकार की मंशा उन छोटे छोटे व्यापारियों को कोरोना काल में राहत देने की कोशिश थी जिन्हें औपचारिक तौर पर संगठित बैंक से लोन नहीं मिल सकता था या फिर लोन मिलने में दिक्कत हो सकती थी. इस योजना के प्रभाव और ज़रूरत को देखते हुए मोदी सरकार ने इसे 2024 तक बढ़ा दिया है. स्वनिधि योजना के तहत अब तक 49. 13 लाख लोगों ने आवेदन किया जिसमें आए 38.17 लाख से अधिक लोगों को यह ऋण स्वीकृत हुआ. इसमें से 34.56 लाख से अधिक लोगों को यह ऋण वितरित किया जा चुका है. केंद्र सरकार ने इस माध्यम से अब तक 4361.94 करोड़ रुपये के ऋण की स्वीकृति दी. लाभार्थियों में 59% पुरुष और 41 % महिला हैं. जन धन से खुले 40 करोड़ से अधिक अकाउंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक जन धन योजना भी आम लोगों के लिए काफी फायदेमंद रहा. भारत सरकार के आंकड़े बताते हैं कि कुल 46.25 करोड़ खाते खुले जिसमें से ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में 30. 89 करोड़ बैंक अकाउंट खुलें. 25.71 करोड महिला खाताधारक के अकाउंट थे. इन अकाउंट में जमा राशि 1.73 लाखों रुपए थे. बीजेपी के युवा नेता मनोज यादव का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के जीवन स्तर में सुधार को लेकर के लगातार प्रयास करते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी यह संकल्पना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आखिरी आदमी तक विकास पहुंचने की सोच और दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय से प्रेरित है. मनोज यादव का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिक से अधिक लोगों को फॉर्मल इकॉनमी में लाने का भी प्रयास किया है ताकि आर्थिक विकास की बयार उन तक भी पहुंचे. (डिस्‍क्‍लेमर- ये लेखक के निजी विचार हैं.) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: PM ModiFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 18:09 IST