ऑपरेशन सिंदूर में IAF ने मार गिराए पाकिस्तानी F-16  एयरफोर्स चीफ का खुलासा

OPERATION SINDOOR: बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद हुई डॉग फाइट में मिग 21 ने F-16 को मार गिराया था. इस खबर से ही अमेरिका परेशान था. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर में F-16 को गिराए जाने के खुलासे से एक बार फिर से परेशान हो सकता है. पहली बार भारतीय वायुसेना प्रमुख ने F-16 का जिक्र जो कर दिया.

ऑपरेशन सिंदूर में IAF ने मार गिराए पाकिस्तानी F-16  एयरफोर्स चीफ का खुलासा