घाटी में 3 आतंकी ढेर पहलगाम अटैक से कनेक्‍शन थोड़ी देर में सेना करेगी खुलासा

Operation Mahadev Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना और अन्‍य सुरक्षा बल इन आतंकियों की धरपकड़ की कोशिशों में लगे हुए थे. इसी कड़ी में आज सुबह ऑपरेशन महादेव चलाया गया. इस दौरान लश्‍कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी मूसा सुलेमानी सहित कुल तीन को मार गिराया गया.

घाटी में 3 आतंकी ढेर पहलगाम अटैक से कनेक्‍शन थोड़ी देर में सेना करेगी खुलासा