तेजस्वी यादव ने झूठ बोलने की ली है मास्टर डिग्री डिप्टी सीएम का बड़ा हमला

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी बड़बोले पिता के बड़बोले पुत्र हैं. तेजस्वी यादव ने झूठ बोलने की मास्टर डिग्री ली हुई है और स्कूल ड्राप किए हैं. उन्होंने कहा कि जनता के बीच फूहड़पन और भय का वातावरण बनाने के लिए उनका पूरा खानदान जाना जाता है.

तेजस्वी यादव ने झूठ बोलने की ली है मास्टर डिग्री डिप्टी सीएम का बड़ा हमला
रिपोर्ट- गोविंद कुमार गोपालगंज. लोकसभा चुनाव के छठे चरण से पहले बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी बड़बोले पिता के बड़बोले पुत्र हैं. तेजस्वी यादव ने झूठ बोलने की मास्टर डिग्री ली हुई है और स्कूल ड्राप किए हैं. उन्होंने कहा कि जनता के बीच फूहड़पन और भय का वातावरण बनाने के लिए उनका पूरा खानदान जाना जाता है. वहीं बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. गोपालगंज में एनडीए प्रत्याशी और जेडीयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरी तरह से पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर लोगों को विश्वास है. गोपालगंज के जादोपुर विशुनपुरा गांव में रात्रि चौपाल लगाने पहुंचे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार की 40 की 40 सीटें एनडीए जीत रहा है.और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहें हैं. देशभर में  एनडीए 400 से अधिक सीटें जीत रहा है. छपरा गोली कांड को लेकर RJD पर पलटवार वहीं, छपरा में हुए गोलीकांड को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद राजद की संस्कृति और संस्कार फिर से झलका है. लोगों के बीच जातीय जन्माद पैदा कर के अपराधिक मानसिकता से लोगों को भयभीत करना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि एनडीए इस तरह की मानसिकता कभी स्वीकार नहीं करती है. लोकतंत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करते हैं. कोई भय का वातावरण न बनें, लेकिन राजद की भय वाली वातावरण बनाने की मानसिकता फिर एक बार उभर कर आई है. उन्होंने लोगों से एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील की है. वहीं, डिप्टी सीएम ने एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यहां के विपक्ष के प्रत्याशी और उनके पिता के बारे में जनता जानती है, इसलिए मोदी की गारंटी पर एनडीए को जीता रही है. शिक्षा मंत्री सुनील राम ने लगाया रात्रि चौपाल बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील राम ने गोपालगंज में एनडीए प्रत्याशी और जेडीयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के लिए अल्पसंख्यकों की बस्ती में रात्रि चौपाल लगाया. सुनील राम ने बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज के एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन समेत पूरे बिहार में एनडीए बेहतर प्रदर्शन करेगा क्योंकि हमलोग विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहें हैं. पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास किया है. अल्पसंख्यकों और दलित, अतिपिछड़ों के साथ साथ सवर्णों के हितों की रक्षा की जा रही. जातीय अधारित गणना के बाद 94 लाख परिवारों को 2-2 लाख रुपये दिए जा रहें हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए का पलरा देशभर में भारी है. Tags: Bihar News, Gopalganj news, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 13:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed