भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा घर! बकिंघम पैलेस से 4 गुना साइज और कीमत

Biggest Home in the World : देश का सबसे बड़ा घर पता है कहां पर बना है. ज्‍यादातर लोगों को ब्रिटेन, अमेरिका या फिर यूरोप का नाम याद आएगा, लेकिन यह भारत में है. इस महल में कुल 170 कमरे हैं, जबकि इसका आकार ब्रिटेन की महारानी के बकिंघम पैलेस से भी 4 गुना ज्‍यादा है.

भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा घर! बकिंघम पैलेस से 4 गुना साइज और कीमत
हाइलाइट्स महल इतना विशाल है कि इसमें 4 बकिंघम पैलेस भी समा जाएं. इस महल को दुनिया के सबसे बड़े घर का दर्जा भी दिया गया है. इस महल में 170 कमरे हैं और कई गार्डन बनाए गए हैं. नई दिल्‍ली. ब्रिटेन की महारानी का महल जिसे दुनिया बकिंघम पैलेस के नाम से जानती है. यह आलीशान महल भी भारत में बने एक घर के सामने पानी भरता नजर आता है. भारत का यह महल इतना विशाल है कि इसमें 4 बकिंघम पैलेस भी समा जाएं. इस महल को दुनिया के सबसे बड़े घर का दर्जा भी दिया गया है और कीमत भारत में बनी किसी भी प्रॉपर्टी से ज्‍यादा है. इस महल में 170 कमरे हैं और कई गार्डन बनाए गए हैं. खूबसूरती इतनी कि यहां कई फिल्‍मों की शूटिंग भी हो चुकी है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं रॉयल फैमिली ऑफ बड़ौदा के निवास लक्ष्‍मी विलास पैलेस की. यह महल दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास है, जो 700 एकड़ में फैला हुआ है. इसके मुकाबले ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस का आकार एक चौथाई यानी 25 फीसदी ही है. महाराजा सायाजीराव गायकवाड़ ने इस महल को साल 1880 में बनवाया था. तब इसकी कीमत महज 18 हजार ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (GBP) थी. इसे रुपये में देखें तो तब कुल कीमत 19,06,950 थी. हालांकि, आज यह देश की सबसे महंगी प्रॉपर्टी बन चुकी है. महल के अंदर कई खूबसूरत और विशाल गार्डन बनाए गए हैं. अभी कौन है मालिक लक्ष्‍मी विलास पैलेस के मौजूदा मालिक एचआरएच समरजीतसिंह गायकवाड़ हैं, जिन्‍होंने साल 2012 में अपने पिता रंजीतसिंह प्रतापसिंह गायकवाड़ की मौत के बाद इसे संभाला था. उनकी शादी वंकानेर स्‍टेट की रॉयल फैमिली से ताल्‍लुक रखने वाली राधिकाराजे के साथ साल 2002 में हुई थी. राधिका एक जर्नलिस्‍ट रही हैं. समरजीत की फिलहाल 2 बेटिंया हैं. 170 कमरे और कीमत… वड़ोदरा की रॉयल फैमिली जिस महल में रहती है, उसमें 170 कमरे हैं और सिर्फ महल ही 170 एकड़ में फैला हुआ है. बाकी जगह में गार्डन और स्‍वीमिंग पूल बने हुए हैं. इस महल की मौजूदा कीमत करीब 24 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है, जो भारत में बने किसी भी प्राइवेट रेजीडेंट में सबसे ज्‍यादा है. महल का आर्किटेक्‍चर भी देखते ही बनता है. महल में है पहली मर्सिडीज बेंज कार लक्ष्‍मी विलास पैलेस की धाक ऐसे ही नहीं दुनियाभर में है. इसे बनाने वाले महाराजा सायाजीराव गायकवाड़ ने 1886 में बनी पहली मर्सिडीज बेंच पेटेंट मोटरवैगन को खरीदा था, जो आज भी इस महल की शोभा बढ़ा रही है. इसके अलावा रॉयल फैमिली के पास 1934 की रॉल्स रॉयस, 1948 की बेंटले मार्क VI और 1937 की रॉल्‍स रॉयस फैंटम III भी है. महल के दरबार हाल में कई शानदार और लाजवाब पेंटिंग बनाई गई हैं. कहां से होती है कमाई और कितनी दौलत वड़ोदा रॉयल फैमिली की बात की जाए तो उनके पास गुजरात, बनारस सहित देशभर में फैले 17 मंदिर ट्रस्‍ट का कंट्रोल है. इस रॉयल फैमिली की कुल संपत्ति भी करीब 20 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है. मंदिरों के अलावा पुश्‍तैनी संपत्तियों, प्रॉपर्टीज और बिजनेस वेंचर से भी करोड़ों रुपये की हर महीने कमाई होती है. Tags: British Royal family, Business news, List of most expensiveFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 13:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed