हैलो गोपालगंज एसपी! CM का OSD बोल रहा हूंफर्जी मैसेज से दारोगा की पैरवी

Gopalganj Cyber Crime News: गोपालगंज में साइबर ठगों ने एसपी अवधेश दीक्षित को निशाना बनाते हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी के नाम पर फर्जी कॉल और मैसेज भेजकर दारोगा की पोस्टिंग की सिफारिश की. एसपी ने तुरंत साइबर थाना को जांच का आदेश दिया. फर्जी मैसेज भेजने वाले की पहचान कर FIR दर्ज की गई. संबंधित दारोगा की भूमिका की भी जांच हो रही है.

हैलो गोपालगंज एसपी! CM का OSD बोल रहा हूंफर्जी मैसेज से दारोगा की पैरवी