जन्माष्टमी पर छा गया मातम हाईटेंशन तार से सटा भगवान का रथ 5 भक्तों की मौत
हैदराबाद के रामंतपुर इलाके में कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के दौरान एक रथ के हाई-टेंशन बिजली के तारों की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. यह घटना रविवार रात की है. पुलिस के अनुसार, घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
