बड़े अरमान से विदेश गया युवक भारत लौटकर सुनाई ऐसी कहानी सब रह गए सन्न
बड़े अरमान से विदेश गया युवक भारत लौटकर सुनाई ऐसी कहानी सब रह गए सन्न
Gopalganj Latest News : बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी मुहब्बत गांव का एक युवक संजीत यादव कंबोडिया में सेफ्टी इंचार्ज की नौकरी करने गया था. एजेंट ने 1.40 लाख रुपये लेकर उसे कंबोडिया भेज दिया. कंबोडिया में संजीत यादव सिर्फ खिलौना बनकर रह गया. लंबी यातनाएं झेलने के बाद भारत लौटे संजीत ने जब अपनी कहानी अधिकारियों को सुनाई, तो उन्हें भी एक पल के लिए यकीन नहीं हुआ.
गोपालगंज. एनआईए की छापेमारी के बाद गोपालगंज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. सेफ्टी इंचार्ज की नौकरी के लिए गोपालगंज का संजीत यादव कंबोडिया गया. एजेंट प्रह्लाद सिंह को इसके लिए एक लाख 40 हजार रुपये डोनेट किया. कंबोडिया जाने के बाद उसे वहां के एजेंट द्वारा आनंद कुमार सिंह ने पाकिस्तान की ऑनलाइन साइबर स्कैम कंपनी के हाथों दो हजार डॉलर (भारतीय करेंसी-एक लाख 56 हजार) रुपये में बेच दिया.
भारतीय दूतावास से शिकायत करने के बाद कंबोडिया की पुलिस ने पाकिस्तान की साइबर स्कैम कंपनी के चंगुल से छुड़ाया और जेल में डाल दिया. करीब 50 दिनों बाद दो अलग-अलग जेलों में रहनेवाले संजीत यादव को वापस भारत भेजा गया और तीन साल के लिए कंबोडिया जाने पर बैन लगा दिया गया. संजीत ने गोपालगंज पहुंचकर नगर थाने में पूरे मामले को लेकर 26 मई की रात साइबर फ्रॉड के लिए मानव तस्करी की एफआईआर दर्ज कराई.
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद कंबोडिया से लेकर पाकिस्तान तक के कनेक्शन का खुलासा हुआ. संजीत यादव इकलौता भारतीय नागरिक नहीं है, जो कंबोडिया में नौकरी के लिए जाकर पाकिस्तान के एजेंट के हाथों गलत धंधे के लिए बिका. इसकी तरह कई भारतीय मजदूर हैं, जिन्हें कंबोडिया में नौकरी के बहाने ले जाकर पाकिस्तान के एजेंट के हाथों बेच दिया गया और उनकी कोई खोज खबर तक नहीं है. वहीं, गिरफ्तार प्रह्लाद सिंह से इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.
कोर्ट में पेशी के बाद भेजा जाएगा जेल
प्रह्लाद सिंह की गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने नगर थाने की पुलिस को फिलहाल के लिए सौंप दिया है. नगर थाने में प्रह्लाद सिंह को लाकर पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. कोर्ट में प्रस्तुत किए जाने के बाद जेल भेजा जा सकता है. हालांकि नगर थाने में ही फिलहाल रखा गया है. पुलिस का कहना है कि एनआईए को केस सौंपा जा चुका है. वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
करमैनी मुहब्बत का रहने वाला है संजीत
संजीत यादव कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी मुहब्बत गांव का रहनेवाला है. सेफ्टी इंजीनियर का कोर्स करने के बाद उसने रोजगार समाचार में वेकेंसी देखकर प्रह्लाद सिंह नाम के एजेंट से 24 अगस्त 2023 को संपर्क किया था. मानव तस्कर के एजेंट ने एक लाख 40 हजार रुपये लेकर सेफ्टी इंचार्ज की नौकरी के लिए कंबोडिया भेज दिया. कंबोडिया जाकर संजीत यादव एक-एक कर तीन लोगों के हाथों बिक गया और इसकी पूरी जानकारी नगर थाने में कराई गई एफआईआर में दी है.
कौन है एजेंट प्रह्लाद
प्रह्लाद सिंह लोगों को विदेश भेजने वाला एजेंट है, जो गलत तरीके से वीजा पर कंबोडिया समेत कई खाड़ी देश में भेजता था. संजीत यादव को भी इसी ने कंबोडिया भेजा था. नगर थाने के हजियापुर खाड़ निवासी केशव सिंह का पुत्र है और थावे में एमके होटल चलाता है. होटल पर ही विदेश भेजने वालों का इंटरव्यू लेता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक विदेश भेजने के धंधे से उसने अकूत संपत्ति बनायी है. एनआईए को जब इसके बारे में मुंबई से जानकारी मिली, तो टीम सोमवार की रात में ही पहुंच गई और उसे स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया.
राडार पर कई एजेंट, चल रही छापेमारी
एनआईए और स्थानीय पुलिस की कार्रवाई में प्रह्लाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसके साथ मानव तस्कर के एजेंट के रूप में काम करने वाले अन्य साथी फरार हो गए. एनआईए और पुलिस की टीम इसकी जांच कर रही है. गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस और एनआईए को कई तरह के साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर एजेंटों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जा सकती है.
एजेंट प्रह्लाद सिंह की अकूत संपत्ति की जांच करेगी पुलिस
अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी से जुड़े एजेंट प्रह्लाद सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने कई बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. अकूत संपत्ति प्रह्लाद सिंह के पास कहां से आयी, ऊंची इमारत वाली होटल और गेस्ट हाउस के अलावा करोड़ों की प्रॉपटी कैसे बनाई, इन तमाम बिंदु पर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि संपत्ति की जांच के बाद उसे जब्त करने की कार्रवाई हो सकती है. पुलिस अधीक्षक की ओर से आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) को भी इसकी अनुशंसा की जाएगी.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि एनआइए की आसूचना पर नगर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रह्लाद सिंह को गिरफ्तार किया है. प्रह्लाद सिंह केशव सिंह का बेटा है और थावे में एमके होटल का संचालक है. एसपी ने कहा कि गोपालगंज के लोगों को कंबोडिया ले जाकर साइबर अपराध के लिए मानव तस्करी के रूप में बेच देता था. इसको लेकर पीड़ित संजीत कुमार यादव द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एसपी ने कहा कि मामला अंतरराष्ट्रीय है, इसलिए केस को एनआईए को सौंप दिया गया है.
Tags: Ajab Gajab news, Bihar News, Gopalganj news, Shocking news, Weird newsFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 23:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed