Noida News: पंचशील ग्रींस-2 सोसाइटी की चारदीवारी धड़ाम सामने आई बड़ी लापरवाही

Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी पंचशील ग्रींस-2 सोसाइटी के चारों तरफ दीवार बनाई गई थी, लेकिन यह हल्की बारिश भी नहीं झेल सकी और ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई. हैरानी की बात है कि 15 फीट ऊंची दीवार बिना किसी पिलर के खड़ी कर दी गई थी.  

Noida News: पंचशील ग्रींस-2 सोसाइटी की चारदीवारी धड़ाम सामने आई बड़ी लापरवाही
रिपोर्ट: आदित्य कुमार नोएडा. जीवन में कोई भी व्यक्ति खून पसीने की कमाई से चाहता है कि उसके सिर पर छत आ जाए. यही नहीं, मध्यवर्गीय परिवार जो चंद पैसे कमाता है और उसी पैसे में से कुछ बचाकर अपने परिवार के लिए चार दीवारी तैयार करता है. ऐसे में क्या हो जब वह सपनों की चार दीवारी एक बारिश न झेल पाए? ऐसा ही हुआ ग्रेटर नोएडा के पंचशील ग्रींस 2 सोसाइटी में. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी पंचशील ग्रींस-2 सोसाइटी के चारों तरफ दीवार बनाई गई थी, लेकिन यह हल्की बारिश के बाद ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं, स्थानीय निवासी दीपांकर बताते हैं कि शुक्रवार को बारिश हुई तो अचानक बहुत तेज आवाज के साथ दीवार गिर गई. पहले हमें लगा कंस्ट्रक्शन का काम चालू है वहां कुछ गिरा होगा, लेकिन बाद जब हम गेट से निकले तो देखा दीवार गिरी हुई थी. बिना सपोर्ट के खड़ी कर दी है 15 फीट की दीवार सोसाइटी के रहने वाले समीर बताते हैं कि कुछ महीनों पहले सोसाइटी की पीछे की दीवार गिरी थी. हमने उस वक्त भी शिकायत बिल्डर से की थी, लेकिन उन्होंने हमारी नहीं सुनी. इस बार तो सोसाइटी वालों की किस्मत अच्छी थी, जिस कारण कोई हताहत नहीं हुआ, नहीं तो मेन गेट के पास वाली दीवार ही गिरी थी, जहां पर बच्चे खेलते रहते हैं. दीवार में कोई भी पिलर नहीं है और बिना पिलर के ही 15 फिट ऊंची दीवार खड़ी कर दी गई है. ये हमारी जान के साथ खिलवाड़ ही तो है. जानलेवा हादसे के बाद भी नींद में जिम्मेदार पंचशील ग्रींस 2 सोसाइटी के डायरेक्टर अनुज चौधरी ने बताया कि लगातार निर्माण कार्य चलने की वजह से जो गड्ढे बनाए गए हैं. उस कारण पिछली बार दीवार गिरी थी. इस बार जैसे ही हमें पता चला कि दीवार गिर गई है. हमने तुरंत काम शुरू करा दिया था. फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से काम कराया जा रहा है, इसके बाद दीवार भी बना दी जाएगी. वहीं जब ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को फोन इस मसले पर जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो उनका फोन नहीं लगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Noida Authority, Noida newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 14:27 IST