UAPA के मामले दर्ज इस मर्डर केस में भी नाम STF के हाथ लगा हार्डकोर नक्सली
UAPA के मामले दर्ज इस मर्डर केस में भी नाम STF के हाथ लगा हार्डकोर नक्सली
Bihar Hardcore Naxali Arrested: समीर डांगी पर औरंगाबाद और गया जिला में तीन नक्सली हमला करने के अलावा यूएपीए एक्ट यानी (आतंकी गतिविधियों) के दो मामले भी है दर्ज. सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ ढाला के पास चरस की खरीद-बिक्री करने नक्सली समीर डांगी पहुंचा था, जहां से इसकी गिरफ्तारी हुई.
हाइलाइट्स बिहार एसटीएफ और गोपालगंज पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर की कार्रवाई फुलगुनी पंचायत के मुखिया मो. कुरैश की हत्या में शूटर की निभायी थी भूमिका
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. बिहार STF और गोपालगंज पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर हार्डकोर नक्सली समीर डांगी को गिरफ्तार किया है. गया जिला के रहने वाले नक्सली समीर डांगी के पास से एक देसी कट्टा, 1.28 किलोग्राम चरस और चोरी की एक बाईक मिली है. समीर डांगी पर औरंगाबाद और गया जिला में तीन नक्सली हमला करने के अलावा यूएपीए एक्ट यानी (आतंकी गतिविधियों) के दो मामले भी है दर्ज.
सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ ढाला के पास चरस की खरीद-बिक्री करने नक्सली समीर डांगी पहुंचा था, जहां से इसकी गिरफ्तारी हुई. एसडीपीओ ने बताया कि गोपालगंज के फुलगुनी पंचायत के मुखिया मो. कुरैश की हत्या में समीर डांगी ने शूटर की भूमिका निभाई थी. सीवान और गोपालगंज में रहकर अपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा था. पनाह देने वालों को भी तलाश रही पुलिस
एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली को पनाह देनेवाले और इसके गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया और फिर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा गया. पुलिस ने उम्मीद जतायी है कि इस नक्सली की गिरफ्तारी से अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी. शूटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
बता दें कि पिछले साल 2023 में 9 फरवरी को अपराधियों ने फुलगुनी पंचायत के मुखिया मोहम्मद कुरैश की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में बसपा नेता रहे नेयाज अहमद को जेल भेजा है. थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास हुई मुखिया की दिनदहाड़े हत्या में सीवान के बड़हरिया का रहने वाले शूटर सद्दाम का नाम आया था. फरार कुख्यात शूटर सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए बिहार एसटीएफ छापेमारी कर रही है.
Tags: Bihar News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 14:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed