बिहार: शरीर में सेलो टेप से चिपकाकर रखी थी 80 पीस टेट्रा पैक शराब पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar News: शराब तस्कर सेलो टेप के माध्यम से अपने शरीर में शराब को चिपका कर रखा था. वहीं शराब के कुछ टेट्रा पैक को अपने मोटरसाइकिल में भी रखा हुआ था. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे इस शराब के साथ तस्कर को जांच पड़ताल करने के लिए रुकने का इशारा किया तो वह अपना मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा.

बिहार: शरीर में सेलो टेप से चिपकाकर रखी थी 80 पीस टेट्रा पैक शराब पुलिस ने किया गिरफ्तार
हाइलाइट्सगिरफ्तार शराब तस्कर ने सेलो टेप से अपने पूरे शरीर में शराब को चिपकाकर रखा था. गिरफ्तार शराब के साथ आरोपी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है. गोपालगंज. बिहार में जबसे शराबबंदी हुई है तब से शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब को बिहार में लाकर बेचने के लिए आमादा है. वहीं पुलिस शराब तस्करों के मंसूबे को नाकाम करने के लिए दिन रात एक कर दी है. शराब तस्कर आए दिन नए-नए तरीके अपना रहे हैं जिससे पुलिस को आसानी से चकमा दे सके. ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है. यहां कुचायकोट थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 27 जलालपुर चेक पोस्ट से एक मोटरसाइकिल सवार को 80 पैकेट टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर ने सेलो टेप से अपने पूरे शरीर में शराब को चिपकाकर रखा था. वहीं शराब के कुछ टेट्रा पैक को अपने मोटरसाइकिल में भी रखा हुआ था. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे इस शराब के साथ तस्कर को जांच पड़ताल करने के लिए रुकने का इशारा किया तो वह अपना मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा. जिससे पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने इसको पीछा कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब के साथ पकड़े गए आरोपी विशम्भर पुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी सुखदेव शाह के 25 वर्षीय पुत्र बुलट कुमार बताया जा रहा है. शराब तस्कर सेलो टेप के माध्यम से अपने शरीर में शराब को चिपका कर रखा था. पुलिस ने शराब और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. वहीं, गिरफ्तार शराब के साथ आरोपी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. शराब तस्कर उत्तर प्रदेश के सलेमगढ़ से शराब को लेकर बिहार में आ रहा था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police, Illegal liquorFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 09:54 IST