IAS IPS बनने कोचिंग में लगती है लाखों की फीस यहां फ्री में होती है तैयारी

UPSC Free Coaching: दिल्‍ली के राजेन्‍द्र नगर में राउज आईएएस कोचिंग सेंटर के अंदर हुई तीन छात्रों की मौत ने एक बार फिर लाखों की फीस वसूलने वाले इन कोचिंग सेंटरों को सवालों के घेरे में ला दिया हैं, लेकिन इन सबके बीच कई ऐसी संस्‍थाएं हैं जो यूपीएससी की तैयारी फ्री में कराती हैं.

IAS IPS बनने कोचिंग में लगती है लाखों की फीस यहां फ्री में होती है तैयारी
UPSC Free Coaching: लाखों की फीस लेने के बाद भी उम्‍मीदवारों को अच्‍छी सुविधाएं न देने वाले कोचिंग सेंटर एक बार फिर चर्चा में है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ऑप्‍शन्‍स के बारे में बताते हैं, जहां आप यूपीएससी व अन्‍य सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं की तैयारी फ्री में कर सकते हैं. बशर्ते कि आप उनमें एडमिशन के लिए होने वाली शर्तों को पूरा कर पाएं. आइए जानते हैं कहां-कहां फ्री में की जा सकती है सिविल सर्विसेज की तैयारी? यहां होती है मुफ्त कोचिंग जब बात फ्री कोचिंग की होती है, तो सबसे पहला व प्रमुख नाम आता है जामिया मिलिया इस्‍लामिया का. यहां पर इसके लिए एक अलग आवासीय सेंटर बनाया गया है, जहां बच्‍चों को फ्री में यूपीएससी की तैयारी कराई जाती है और खास बात यह है कि हर साल इन कोचिंग संस्‍थानों से अच्‍छी खासी तादाद में उम्‍मीदवारों का सेलेक्‍शन यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में होता भी है. बता दें कि यूपीएससी की फ्री कोचिंग का आयोजन विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी, सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग की ओर से किया जाता है. कितनी सीटों पर होंगे दाखिले? इस साल यूपीएससी कोचिंग के लिए जामिया 100 सीटों पर एडमिशन लेगा. जिन छात्रों को एडमिशन मिलेगा उन्हें छात्रावास की सुविधा भी दी जाएगी, जो अनिवार्य है. छात्रों को मासिक छात्रावास शुल्क के रूप में प्रति माह 1000 का भुगतान करना होगा, जिसे छह महीने पहले यानी 6000 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके बाद उन्हें दो महीने पहले रखरखाव शुल्क जमा करना होगा. महिला कैंडिडेट्स के लिए शुल्क गर्ल्स हॉस्टल/प्रोवोस्ट कार्यालय में जमा किया जाएगा. कैसे मिलता है एडमिशन जामिया मिलिया इस्लामिया के कोचिंग सेंटर में एडमिशन के लिए उम्‍मीदवारों को एक प्रवेश परीक्षा देनी होती है. इस प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद वह यहां प्रवेश ले सकते हैं. बता दें कि आमतौर पर यहां प्रवेश की प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन जून महीने में शुरू हो जाता है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसके बाद रिजल्‍ट घोषित होता है लिखित परीक्षा में सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाता है. इसमें चयनित होने वाले अभ्‍यर्थियों को कोचिंग में एडमिशन दिया जाता है. किसे मिलता है लाभ जामिया मिलिया इस्‍लामिया के इस कोचिंग में एडमिशन सिर्फ अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को ही दिया जाता है. इनके अलावा अन्‍य किसी को इस कोचिंग सुविधा का लाभ नहीं मिल सकता. कितनी सीटों पर मिलता है एडमिशन? यूपीएससी की कोचिंग के लिए जामिया की ओर से यहां कुल 100 सीटों पर एडमिशन दिया जाता है. खास बात यह है कि जिन उम्‍मीदवारों को यहां एडमिशन मिल जाता है, उन्‍हें आवासीय सुविधा भी मिलती है. हालांकि उन्‍हें हॉस्‍टल फीस के रूप में हर माह 1000 रुपये का भुगतान करना होता है. उत्तर प्रदेश में भी फ्री कोचिंग उत्‍तर प्रदेश सरकार की ओर से भी यूपीएससी की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दी जाती है. सरकार के समाज कल्‍याण विभाग की ओर से फ्री कोचिंग का कांसेप्‍ट शुरू किया गया है. इसके लिए एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी किया जाता है. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को अलग अलग सेंटरों पर यूपीएससी की फ्री कोचिंग दी जाती है. कौन कर सकता है अप्‍लाई उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ सिर्फ SC, ST और अन्य पिछड़ा वर्ग ही ले सकते हैं. सरकार की यूपीएससी की फ्री कोचिंग के लिए अप्‍लाई करने वाले उम्‍मीदवार का ग्रेजुएट पास होना जरूरी है. इसके अलावा अभ्‍यर्थी की सलाना इनकम 6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. कैसे ले सकते हैं इसका लाभ उत्‍तर प्रदेश में यूपीएससी की फ्री कोचिंग सुविधा का लाभ लेने के लिए अभ्‍यर्थियों को उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर विजिट करना होगा. यूपी में कहां कितनी सीटें? उत्‍तर प्रदेश के छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान भागीदारी भवन, लखनऊ में यूपीएससी फ्री कोचिंग के लिए 250 सीटें उपलब्‍ध हैं. इसके अलावा आदर्श पूर्व प्रशिक्षण केंद्र अलीगंज, लखनऊ में 150 सीटें हैं, जो केवल महिलाओं के लिए हैं. हापुड़, गाजियाबाद में आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेंटर के लिए 200 सीटें हैं. वाराणसी के संत रविदास आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेंटर में इसके लिए 100 सीटें निर्धारित हैं. आगरा के डॉ बीआर अम्बेडकर कोचिंग में 100 सीटें, डॉ बीआर अम्बेडकर कोचिंग, अलीगढ़ में भी 100 सीटों पर प्रवेश दिया जाता है. इसके अलावा प्रयागराज केंद्र पर 50 सीटें, गोरखपुर केंद्र पर 100 सीटें उपलब्‍ध हैं. Tags: UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result, UPSC results, Upsc topperFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 11:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed