अयोध्या को जल्द मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक बसों की सौगात मिला 500 करोड़ का फंड

अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव परिवहन ने कहा कि 5000 इलेक्ट्रिक वाहनों को अनुबंध नीति के तहत चलाया जाएगा. बस स्टेशन, इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन के साथ सुपरविजन परिवहन विभाग करेगा.

अयोध्या को जल्द मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक बसों की सौगात मिला 500 करोड़ का फंड
अयोध्या: श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या को बहुत जल्द नई इलेक्ट्रॉनिक बसों की सौगात मिलने वाली है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने फंड जारी कर दिया है. परिवहन विभाग को नई इलेक्ट्रिक बसों के लिए 500 करोड़ रुपये का फंड मिल चुका है. प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने परिवहन विभाग की आगामी नीतियों के बारे में खुलकर चर्चा की. अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि 13000 यात्री बस और 12000 स्कूल बसों में कमियां हैं. इन कमियों को वाहन पोर्टल के जरिए जानकर उनके मालिकों से संपर्क कर निस्तारित किया जाएगा. किसी भी दशा में अवैध वाहनों का संचालन मार्ग पर नहीं हुआ. इसके अलावा अयोध्या पहुंचे वेंकटेश्वर लू ने कहा कि आगामी दिनों में प्रयागराज से अयोध्या, लखनऊ, गोरखपुर मार्ग को ग्रीन रूट घोषित किया जाएगा. जिसपर केवल इलेक्ट्रिक वाहन संचालित होंगे. अभी लगभग 100 इलेक्ट्रॉनिक बसों की खरीदारी की गई है. आगामी दिनों में 120 नई इलेक्ट्रॉनिक बसें खरीदे जाने की योजना है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा 500 करोड रुपए परिवहन विभाग को दिया भी गया है. अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव परिवहन ने कहा कि 5000 इलेक्ट्रिक वाहनों को अनुबंध नीति के तहत चलाया जाएगा. बस स्टेशन, इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन के साथ सुपरविजन परिवहन विभाग करेगा. इन सुविधाओं के लिए जो परिवहन निगम को सबसे ज्यादा देगा, उन्हें रूट दिया जाएगा. अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव परिवहन ने बताया कि 13000 प्रदेश के यात्री बसों और 12000 स्कूल बसों में कुछ ना कुछ कमियां हैं. हर एक गाड़ी वाहन पोर्टल पर रजिस्टर्ड है. अलग-अलग जिले की डिटेल निकालकर मुख्य सचिव के निर्देश पर पुलिस विभाग को प्रशासन को लिस्ट जारी कर निर्देश दिया गया है कि स्कूल वाहनों पर ओवरलोडिंग को लेकर  भी सख्त कदम उठा जाएगा बिना वैध कागज के रोड पर अवैध गाड़ियां नहीं चल सकेंगे. इसके साथ ही अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में एडीएम, एडिशनल एसपी, ट्रांसपोर्ट अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाई गई है, जो अवैध गाड़ियों पर कार्रवाई करेगी. आगामी दिनों में अवैध गाड़ियों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा भी की जाएगी. एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि 100 इलेक्ट्रॉनिक बसों की खरीदारी हो चुकी है. 120 नई इलेक्ट्रॉनिक बसें खरीदने की तैयारी है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा 500 करोड रुपए स्वीकृत भी किया गया है. आगामी दिनों में 5000 इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का अनुबंध की नीति के तहत चलाई जाने की योजना है. अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव परिवहन ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि इंपॉर्टेंट रूट को ग्रीन रूट घोषित किया जाए. ग्रीन रोड पर किसी भी तरीके के डीजल वाहनों को नहीं संचालित होने दिया जाएगा. केवल इलेक्ट्रॉनिक वाहन ही संचालित होंगे. अयोध्या से प्रयागराज,बनारस, लखनऊ, गोरखपुर मार्ग को ग्रीन रूट घोषित किए जाने की योजना है. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 11:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed