विनेश-बजरंग पर फोकस उधर टिकट बंटवारे पर घमासान कांग्रेस के लिए आई नई मुसीबत
विनेश-बजरंग पर फोकस उधर टिकट बंटवारे पर घमासान कांग्रेस के लिए आई नई मुसीबत
Haryana Vidhan Sabha Chunav: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की मुसीबत बढ़ती जा रही है. टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में ही विरोध-प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. करीब 2000 कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर रविवार को प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के सियासी दंगल में कांग्रेस दमखम दिखाने को तैयार है. कांग्रेस का अभी पूरा फोकस विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर दिख रहा है. मगर यह उसके लिए अब नई मुसीबत बनती जा रही है. टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में घमासान मच गया है. हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस के टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे हैं. लोकल के बदले बाहरी को टिकट देने का आरोप लगा रहे हैं. इस बाबत करीब दो हजार कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है और 31 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
दरअसल, रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. ये सभी कार्यकर्ता पार्टी में स्थानीय नेताओं को वरीयता दिए जाने की मांग कर रहे थे. उनका आरोप है कि टिकट बंटवारे में लोकल नेताओं की जगह बाहरी को तवज्जो दी गई है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस मुख्यालय पर जुटे अधिकतर कांग्रेस कार्यकर्ता हरियाणा के बवानी खेड़ा से थे. उनके हाथों में तख्तियां थीं और जोर-जोर से नारा लगा रहे थे कि वे बाहरी उम्मीदवार बर्दाश्त नहीं करेंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
पटौदी क्षेत्र के कुछ उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि पार्टी के नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख उदयभान की बेटी और दामाद को टिकट दिया जा रहा है. दरअसल, कांग्रेस में कैंडिडेट लिस्ट सामने आने के बाद से ही भूचाल मचा हुआ है. कई जगहों पर कांग्रेस में विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं. कांग्रेस को अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. भाजपा में भी कमोबेश ऐसी ही विरोध की स्थिति देखने को मिली थी, जब कैंडिडेट लिस्ट जारी हुआ था. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस नेतृत्व ने इस नाराजगी को गंभीरता से लिया है. माना जा रहा है कि इस मुसीबत से पार पाने के लिए कांग्रेस बातचीत करेगी.
कांग्रेस की नई मुसीबत
हालांकि, कांग्रेस के लिए यह मुसीबत कोई छोटी नहीं है. अगर इसी तरह कार्यकर्ताओं और नेताओं की नाराजगी जगजाहिर होती रही तो हरियाणा के दंगल में कांग्रेस के खिलाफ माहौल बन सकता है. अभी कांग्रेस का पूरा फोकस विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर है. कांग्रेस इस उम्मीद में है कि इन पहलवानों के चेहरे को आगे रखकर हरियाणा में वह कमाल कर सकती है. बहरहाल, कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना और राज्य इकाई के प्रमुख उदयभान को होडल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
हरियाणा में कब है इलेक्शन?
उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस की दूसरी लिस्ट भी आज-कल में आ जाएगी. इस लिस्ट में भी 30 से 32 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं. हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बाद कांग्रेस अब फूंक-फूंककर कदम रखेगी. उनकी नाराजगी को भुनाने की पूरी कोशिश करती दिख सकती है. बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर एक चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.
Tags: Assembly elections, Congress, Haryana Congress, Haryana newsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 09:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed