शरिया लॉ केरल के मुफ्ती यमन के उलेमा निमिषा की फांसी कैसे टली
केरल की नर्स निमिषा प्रिया को राहत मिल गई. यमन की सरकार ने एक आदेश जारी कर उन्हें फांसी देने का फरमान स्थगित कर दिया है. लेकिन ये हुआ कैसे? फांसी कैसे टली? क्या किसी मुस्लिम उलेमा ने मदद की ? क्या सरकार ने बात की? आइए जानते हैं इनसाइड स्टोरी.
