NEET परीक्षा कल पेपर लीक और नकल की नहीं मिलेगी माफी नोट कर लें गाइडलाइंस
NEET परीक्षा कल पेपर लीक और नकल की नहीं मिलेगी माफी नोट कर लें गाइडलाइंस
NEET PG 2024 Latest News: नीट पीजी परीक्षा 23 जून, 2024 (रविवार) को है. लाखों कैंडिडेट्स कल नीट पीजी परीक्षा देंगे. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस ने नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड natboard.edu.in पर जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कुछ गाइडलाइंस भी रिलीज की गई हैं. सभी अभ्यर्थियों के लिए उनका पालन करना अनिवार्य है.
नई दिल्ली (NEET PG 2024 Latest News). नीट परीक्षा फिर से चर्चा में है. आज नीट यूजी के साथ ही नीट पीजी परीक्षा की बात भी की जा रही है. नीट यूजी पेपर लीक होने व ग्रेस मार्क्स पर सवाल उठाए जाने की वजह से एनटीए 23 जून को 1563 कैंडिडेट्स के लिए मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम फिर से आयोजित करवा रही है. बता दें कि मेडिकल के पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली नीट पीजी परीक्षा भी कल यानी 23 जून को होगी.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट दो स्तरों पर होता है, यूजी और पीजी. कल नीट यूजी री एग्जाम और नीट पीजी 2024, दोनों को आयोजित किया जाएगा. जहां नीट पीजी परीक्षा देशभर में होगी, वहीं नीट यूजी को उन 6 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा, जहां के स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स अवॉर्ड किए गए थे. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस, एनबीई, ने नीट पीजी परीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं (NEET PG 2024). सभी अभ्यर्थियों को उनका पालन अनिवार्य रूप से करना होगा.
NEET PG 2024 Exam Date: नीट पीजी पर रहेगी नजर
नीट यूजी पेपर लीक मामला सुर्खियों में है. देशभर के 24 लाख स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर लगा है. इस स्थिति में कल हर किसी की नजर नीट पीजी परीक्षा पर रहेगी. केंद्र सरकार ने एंटी पेपर लीक कानून लागू कर दिया है. ऐसे में नीट पीजी या किसी भी परीक्षा में अब पेपर लीक, नकल जैसे गलत कामों में पकड़े जाने पर जरा सी भी रियायत नहीं बरती जाएगी. बेहतर रहेगा कि आप न तो खुद ये काम करें और न ही किसी और का साथ दें.
यह भी पढ़ें- परीक्षा में भूलकर भी किए ये 15 काम तो होगी 10 साल जेल, 1 करोड़ तक जुर्माना
NEET PG 2024: नीट पीजी के लिए मिलेंगे 3.30 घंटे
नीट पीजी परीक्षा 23 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच होगी. मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट सीबीटी यानी कंप्यूटर पर आधारित है. नीट पीजी पेपर इंग्लिश में आएगा. इसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सवाल के साथ 4 ऑप्शन मिलेंगे. आपको सही जवाब सेलेक्ट करना होगा. नीट पीजी परीक्षा के लिए कुल 3.30 घंटों का समय दिया जाएगा. हर गलत जवाब के बदले में निगेटिव मार्किंग की जाएगी. अगर किसी सवाल का सही जवाब न पता हो तो गलत अटेंप्ट करने के बजाय उसे खाली छोड़ दें.
NEET PG 2024 Guidelines: नीट पीजी 2024 गाइडलाइंस
नीट पीजी 2024 परीक्षा केंद्रों के अंदर व बाहर काफी सख्ती बरती जाएगी. नीट पीजी 2024 गाइडलाइंस का पालन जरूर करें-
1- नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी साथ लेकर जाएं. नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
2- आप मौसम के अनुसार हल्के कपड़े पहनकर जाएं. नीट पीजी ड्रेस कोड नहीं बनाया गया है लेकिन ज्यादा जेब वाले या बेहूदा कपड़े पहनने से बचें.
3- नीट पीजी परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की एक्सेसरी या जूलरी पहनकर न जाएं. इनके साथ एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी और महंगी चीजों को बाहर स्टोर करने की जगह भी नहीं रहेगी.
4- नीट पीजी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस लाने की मनाही है.
5- नीट पीजी रिपोर्टिंग टाइम से कम से कम एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर पहुंच जाएं.
यह भी पढ़ें- फिर से होगी नीट यूजी परीक्षा, 1000 से ज्यादा कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड जारी
Tags: Medical Education, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 13:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed