दिवाली पर घर लाना चाहते हैं नई गाड़ी लेकिन बजट है कम तो यहां देखिए 5 लाख के अंदर ये शानदार कारें
दिवाली पर घर लाना चाहते हैं नई गाड़ी लेकिन बजट है कम तो यहां देखिए 5 लाख के अंदर ये शानदार कारें
मार्केट में इन दिनों बजट कार्स का भी बोलबाला है. फेस्टिवल सीजन को देखते हुए इनकी भी बिक्री जोरों पर है. ऐसे में यदि आप नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए 5 लाख के अंदर कई गाड़ियां मौजूद हैं.
हाइलाइट्सबेहतरीन फीचर्स के साथ 5 लाख के अंदर हैं कई कार.एक्सचेंज और कई अन्य लुभावने ऑफर्स भी हैं अवेलेबल.3.50 लाख रुपये से शुरू होती है रेंज.
नई दिल्ली. दिवाली नजदीक है, ऐसे में सभी नई गाड़ी खरीदने के बारे में एक बार जरूर सोचते हैं. लेकिन कई बार कम बजट के चलते लोग अपने प्रोग्राम को पोस्टपांड कर देते हैं. लेकिन अब निराश होने की जरूरत नहीं है यदि आपका बजट कम है और आप 5 लाख तक कोई अच्छी गाड़ी खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आपके पास भी कई ऑप्शन हैं. साथ ही इन पर डिस्काउंट के साथ ही फाइनेंस के भी कई ऑप्शन अवेलेबल हैं जो आपको गाड़ी खरीदने में काफी मदद करेंगे.
पांच लाख रुपये के अंदर आने वाली गाड़ियों में ऑल्टो, सेंट्रो और क्विड जैसी पॉपुलर और ट्रेंडी गाड़ियां भी हैं. जो आपको माइलेज देने के साथ ही रोड प्रेजेंस में भी दमदार हैं. साथ ही इनके फीचर्स भी कमाल के हैं. ऐसे में आइये देखें आपके लिए कौन सी कार रहेगी बेहतरीन विकल्प.
मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति 800 के बाद से ही बाजार में अपनी धाक जमाए ऑल्टो आज भी मारुति के बेस्ट सेलिंग कारों में काउंट होती है. ऑल्टो की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से शरू होती है और ये 5.03 लाख रुपये तक जाती है. एयर कंडीशनिंग, पावर स्टीयरिंग और फ्रंट एयरबैग्स इसके स्टैंडर्ड फीचर हैं.
ऑल्टो K 10
ऑल्टो का ही ट्रेंडी और काफी पॉपुलर मॉडल के 10 भी आपको 5 लाख रुपये से कम कीमत में मिल जाएगा. इसके बेस मॉडल की कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू होकर 5.83 लाख रुपये तक जाती है.
मारुति सुजुकी एस प्रेसो
एस प्रेसो लॉन्च होने के साथ ही मिडिल क्लास फैमिलीज में काफी पॉपुलर हुई. उसका कारण इसका छोटा साइज और बेहतर एवरेज था. इसका बेस मॉडल 4.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) का है और टॉप मॉडल 5.99 लाख रुपये में आता है.
मारुति सुजुकी ईको
मारुति सुजुकी ईको भी लंबे समय से लोगों की पसंद बनी हुई है. इको की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.63 लाख रुपये से शुरू होकर 7.63 लाख रुपये तक जाती है.
रिनॉल्ट क्विड
रेना क्विड की लॉन्च के साथ ही युवाओं के बीच काफी पॉपुलर कार रही है. इसके लुक्स और फीचर्स के चलते लंबे समय से ये 800 सीसी सेग्मेंट पर राज कर रही है. क्विड की शुरुआती कीमत 4.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू होकर 5.99 लाख रुपये तक जाती है.
ह्युंडई सेंट्रो
कभी लॉन्च होने के साथ ही पूरे देश में राज करने वाली सेंट्रो अब एक बार फिर बाजार में अपनी पकड़ बना रही है. सेंट्रो की कीमत 4.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू होकर 6.41 लाख रुपये तक जाती है.
ऑफर्स भी और एक्सचेंज भी
इन गाड़ियों पर फेस्टिव सीजन को देखते हुए कई ऑफर्स भी चल रहे हैं. साथ ही डीलर्स अच्छा खासा डिस्काउंट भी ऑफर कर रहे हैं. साथ ही आप अपनी पुरानी गाड़ी को अच्छी कीमत पर एक्सचेंज कर सकते हैं साथ ही आपको एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा.
फाइनेंस के भी कई ऑप्शन
सभी गाड़ियों पर नेशनलाइज बैंक के साथ ही एनबीएफसी भी फाइनेंस कर रहे हैं. ये आपकी प्रोफाइल के हिसाब से 75 परसेंट से लेकर 100 परसेंट ऑनरोड प्राइज तक फाइनेंस करते हैं. ऐसे में आपको देखना है कि इस दिवाली कौन सी गाड़ी अब घर लानी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Auto News, Car Discounts OffersFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 07:30 IST