क्या NEET परीक्षा दोबारा होगी या नहीं सरकार के जवाब के बाद निगाहें अब CJI पर

NEET UG 2024 परीक्षा को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होने वाली है. पेपर लीक से लेकर रिजल्‍ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट लगभग 38 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रहा है.

क्या NEET परीक्षा दोबारा होगी या नहीं सरकार के जवाब के बाद निगाहें अब CJI पर
NEET UG Exam Case: नीट परीक्षा को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होने वाली है. बता दें कि इस संबंध में 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने सुनवाई की थी. आज दूसरी बार CJI की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने NTA, सरकार, CBI और छात्रों  से इस मामले में कुछ सवालों के जवाब मांगे थे. चारों की तरफ से इस मामले में जवाब दाखिल होने के बाद आज दोबारा सुनवाई होनी हैं. बता दें कि नीट परीक्षा में तकरीबन 24 लाख अभ्‍यर्थी शामिल हुए थे. ऐसे में इस परीक्षा और रिजल्‍ट पर होने वाली सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकीं हुई है. केंद्र सरकार ने दिया है ये जवाब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में स्‍पष्‍ट किया है कि वह नीट परीक्षा दोबारा कराने के पक्ष में नहीं है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में कहा है कि वह यह तय कर रहे हैं 23 लाख परीक्षार्थियों पर ‘अप्रमाण‍ित आशंकाओं’ को आधार पर बनाकर दोबारा परीक्षा का बोझ न डाला जाए. Tags: NEET, Neet exam, NEET Topper, NEET UG 2023FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 07:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed