NEET UG 2024: किन शहरों के सेंटर्स पर हुई नंबरों की बारिश यहां देखें

NEET UG 2024: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नेशनल परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सिटी व सेंटर वाइज नीट यूजी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए. जिसके बाद की गई एनालिसिस में कई चौंकाने वाले तथ्‍य सामने आ रहे हैं.

NEET UG 2024: किन शहरों के सेंटर्स पर हुई नंबरों की बारिश यहां देखें
NEET UG 2024: एनटीए की ओर से नीट परीक्षा को लेकर सिटी व सेंटर वाइज एक लिस्‍ट जारी की गई है. जिसमें एक बात यह भी सामने आई है कि नीट यूजी रिजल्‍ट में हरियाणा के दस एग्‍जाम सेंटर ऐसे हैं, जहां परीक्षा देने वाले बच्‍चों ने एवरेज से अधिक मार्क्‍स पाए हैं. टाइम्‍स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक  इतना ही नहीं केरल के एक शहर के सेंटर पर तो लगभग 5 फीसदी से अधिक उम्‍मीदवारों को 720 में से 650 अंक तक मिले हैं. बता दें कि यह अनुपात राष्ट्रीय औसत से तीन गुना से अधिक है. नीट परीक्षा में इस तरह के नंबर पाने का राष्ट्रीय औसत 1.3% ही है. ऐसे कौन कौन से हैं सेंटर? नीट यूजी परीक्षा में कुछ ऐसे सेंटर हैं. जहां परीक्षा देने वाले उम्‍मीदवारों में से 5 फीसदी अभ्‍यर्थियों ने 650 से अधिक नंबर पाए हैं. उसमें केरल के कोट्ट्यम शहर का जूनियर बासेलियस इंग्लिश मीडियम स्‍कूल पमपेडी भी शामिल है. यहां परीक्षा देने वाले 183 उम्‍मीदवारों में से 17 ने 650 से अधिक अंक हासिल किए जो औसतन 9.3% है. इसी तरह हरियाणा के रेवाडी शहर में दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल को भी नीट यूजी परीक्षा का सेंटर बनाया गया था, जहां के 264 उम्‍मीदवारों में से 24 के मॉर्क्‍स 650 से अधिक आए हैं, जिसका औसत 9.1% है. महेन्‍द्रगढ़ के राव प्रहलाद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल में कुल 448 उम्‍मीदवारों ने परीक्षा दी, इसमें से 8.7 फीसदी उम्‍मीदवार यानि 39 परीक्षार्थियों ने 650 से अधिक नंबर पाए हैं. इसी तरह गुरुग्राम के यदुवंशी शिक्षा निकेतन सेंटर पर 270 परीक्षार्थियों में से 23 (8.5%), हिसार के डीएवी पुलिस पब्लिक स्‍कूल सेंटर के 434 में से 34 (7.8%), भिवानी के डीएवी पुलिस पब्लिक स्‍कूल सेंटर पर परीक्षा देने वाले 328 में से 25 (7.6%) के 650 से अधिक अंक आए हैं. हिसार के मैनेजमेंट बिल्‍डिंग ओम स्‍टेलिंग ग्‍लोबल यूनिवर्सिटी सेंटर पर 304 में से 22 (7.2%), भिवानी के दिल्‍ली वर्ल्‍ड पब्लिक स्‍कूल सेंटर पर 397 ने परीक्षा दी, जिसमें से 28 (7.1%) अभ्‍यर्थियों के नंबर 650 से अधिक आए. सिरसा के गीता सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल में 158 में से 10 (6.3%), कोट्ट्यम के गुड सेफर्ड पब्लिक स्‍कूल में 380 में से 23 (6.1%) ने 650 से अधिक नंबर्स पाए हैं. गुजरात के दो सेंटर्स पर 700 से अधिक स्‍कोर राजस्‍थान के सीकर में भी कई सेंटर्स पर उम्‍मीदवारों को 650 से अधिक नंबर मिले, वहीं दिल्‍ली अहमदाबाद, चंडीगढ़, विजयवाड़ा, मालापुरम के कुछ सेंटर्स पर भी अभ्‍यर्थियों को नेशनल एवरेज से अधिक नंबर मिले हैं. वहीं गुजरात के दो सेंटर्स ऐसे हैं, जहां उम्‍मीदवारों को 700 नंबर मिले हैं. राजकोट का एक सेंटर ऐसा है, जहां के 9 स्‍टूडेंटस को 700 नंबर मिले हैं. रेवाडी के दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल सेंटर पर परीक्षा देने वालों में 22.7% स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनके 600 से अधिक मार्क्‍स आए हैं. यह औसत किसी भी अन्‍य राज्‍य से काफी अधिक है. और कहां-कहां के उम्‍मीदवारों ने पाए 650+? गुजरात के राजकोट के स्‍कूल ऑफ इंजीनियरिंग आरके यूनिवर्सिटी सेंटर पर कुल 1968 अभ्‍यर्थी थे, जिसमें से 110 (5.6%) को नीट यूजी परीक्षा में 650 से अधिक नंबर मिले. इसी तरह कोट्ट्यम के बीएमएम इंग्लिश मीडियम स्‍कूल के सेंटर पर 380 में से 21(5.5%), एकेएम पब्लिक स्‍कूल सेंटर पर 453 में से 25 (5.5%) अभ्‍यर्थियों के नंबर 650 से अधिक हैं. करनाल के सेंट टेरेसा कन्‍वेंट स्‍कूल के सेंटर पर 472 ने नीट यूजी की परीक्षा दी, इसमें से 26 (5.5%), कोट्ट्यम के पब्लिक स्‍कूल पाला पीओ सेंटर पर 680 में से 37 (5.4%), कोट्ट्यम के ही एक अन्‍य सेंटर मैरी माउंट पब्लिक स्‍कूल पर 669 उम्‍मीदवारों में से 36 (5.4%) को 650 से अधिक नंबर मिले. श्रीराम इंस्‍टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट टनुकु सेंटर पर 214 उम्‍मीदवारों में से 11 (5.1%), कुरुक्षेत्र के विजडम वर्ल्‍ड स्‍कूल सेंटर पर 467 में 24 (5.1%) के 650 से अधिक अंक आए हैं. कोट्ट्यम के 491 में 25 (5.1%), श्री सरस्‍वती विधा मंदिर के 402 में 20(5%) को 650 नंबर्स से अधिक मिले हैं. Tags: NEET, Neet exam, NEET Topper, NEET UG 2023FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 10:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed