परेशान हैं 47 लाख छात्रों के मम्मी-पापा यहां समर वेकशन के बीच खुल गए स्कूल
परेशान हैं 47 लाख छात्रों के मम्मी-पापा यहां समर वेकशन के बीच खुल गए स्कूल
Karnataka School Summer Vacation 2024: कर्नाटक में मौसम का मिजाज बदल गया है. इस साल बेंगलुरु जैसे बेहतरीन मौसम वाले शहर के तापमान में भी बढ़त रिकॉर्ड की गई है. इस स्थिति में कर्नाटक के ज्यादातर जिलों में अप्रैल से ही समर वेकेशन घोषित कर दी गई थी. लेकिन बेंगलुरु के कुछ स्कूलों में इस दौरान भी क्लासेस चल रही हैं. इस पर पेरेंट्स नाराज हैं.
नई दिल्ली (Karnataka School Summer Vacation 2024). देशभर के ज्यादातर राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. इस साल बेंगलुरु तक में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. कई राज्यों में समय से पहले ही समर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है. यूपी, एमपी, बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. कर्नाटक के सरकारी स्कूलों में भी 11 अप्रैल से 28 मई तक समर वेकेशन की घोषणा की गई थी.
वहीं, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में 11 अप्रैल से 26 मई, 2024 तक समर वेकेशन घोषित थीं (Summer Vacation in Bengaluru Schools). लेकिन कई स्कूलों में समर वेकेशन खत्म होने से पहले ही क्लासेस शुरू हो गई हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के कई स्कूलों में अप्रैल के आखिरी हफ्ते से ही क्लासेस शुरू कर दी गई थीं. ज्यादातर पैरेंट्स ने इस मुद्दे पर नाराजगी व्यक्त की है.
स्कूलों ने की अटेंडेंस की मांग
बेंगलुरु के कुछ स्कूलों के अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चे के स्कूल से नोटिस आया है. उसमें उनसे बच्चे को स्कूल भेजने की मांग रखी है. स्कूलों के इस आदेश के बाद से कई पैरेंट्स काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि उनके बच्चे को मुश्किल से 1 हफ्ते की छुट्टी मिल पाई और इस मौसम में भी स्कूल खोल दिए गए. आपको बता दें, अधिकतर परिवार समर वेकेशन के दौरान ही घूमने-फिरने या बच्चों का सिलेबस कवर करवाने की योजना बनाते हैं. लेकिन उनके प्लान पर पानी फेर दिया गया है.
कर्नाटक में हैं 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स
ऑफिशियल रिकॉर्ड के अनुसार, कर्नाटक में 17,109 प्राइवेट स्कूल हैं. इनमें करीब 47.02 लाख स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. असोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ प्राइमरी एंड सेकंडरी स्कूल्स के जनरल सेक्रेटरी डी शशि कुमार ने स्कूलों को इस तरह से खोलना गलत और कानून के खिलाफ बताया है. साथ ही उन्होंने उन अभिभावकों पर भी सवाल खड़े किए हैं, जो स्कूलों की इन गैर-जरूरी बातों को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने समर वेकेशन से पहले स्कूल खोले जाने को एक्सट्रा फीस की वसूली का जरिया बताया है.
ये भी पढ़ें:
23 IIT में हैं 17 हजार से ज्यादा सीटें, आपको एडमिशन मिलेगा या नहीं? समझें गणित
12वीं के बाद क्या करें? ये शॉर्ट टर्म कोर्स दिलाएंगे बढ़िया नौकरी और सैलरी
Tags: Bangalore news, Summer vacation, Weather newsFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 18:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed