Fact Check: पंजाब की लोकसभा सीटों को लेकर वायरल हो रहे सर्वे का क्‍या है सच

सोशल मीडिया के दौर में डीप फेक वीडियो से लेकर तमाम तरह की पोस्‍ट आए दिन वायरल होती रहती हैं. इसमें असली और नकली सूचनाओं का पता लगाना काफी मुश्‍किल हो जाता है. इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव चरम पर है. ऐसे में कई तरह की अफवाहें और सोशल मीडिया पोस्‍ट वायरल हो रहे हैं.

Fact Check: पंजाब की लोकसभा सीटों को लेकर वायरल हो रहे सर्वे का क्‍या है सच
दैनिक भास्‍कर ओपिनियन पोल के नाम से भी एक पोस्‍ट वायरल हो रही है, जिसमें दिखाया गया है कि पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी (AAP) को 9-11 सीटें मिल रही हैं, वहीं इस सर्वे में कांग्रेस को 2-3, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 0-1 और शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 0-1 मिलने का दावा किया गया है, लेकिन जब विश्‍वास न्‍यूज ने इसकी पड़ताल की, तो पता चला कि यह वायरल पोस्‍ट पूरी तरफ फेक है. खुद दैनिक भास्‍कर ने भी पोस्‍ट करके इसे फेक बताया है. आइए जानते हैं पूरी सच्‍चाई. लोकसभा चुनाव के दो चरणों में हुए मतदान के बाद सोशल मीडिया पर भास्कर ओपिनियन पोल के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रही है, इसमें दिखाया गया है कि पंजाब की कुल 13 सीटों में से आम आदमी पार्टी (AAP) को 9-11, कांग्रेस को 2-3, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 0-1 और शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 0-1 मिल सकती हैं. विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि दैनिक भास्कर के नाम से वायरल हो रहा यह सर्वे फेक है. खुद दैनिक भास्कर ने पोस्ट कर इस ग्राफिक को फर्जी बताया है. क्‍या किया गया है पोस्‍ट फेसबुक यूजर Harpinderpalsingh Sandhu (आर्काइव लिंक) ने 3 मई को इस ग्राफिक को पोस्ट किया है. इसमें सबसे ऊपर लोकसभा चुनाव 2024, भास्कर ओपिनियन पोल लिखा हुआ है. ग्राफिक में पंजाब की 13 सीटों को लेकर सर्वे दिखाया गया है. फेसबुक पर कुछ अन्य यूजर्स ने भी इस ग्राफिक को शेयर किया है. ऐसे की पड़ताल वायरल दावे की जांच के लिए विश्‍वास न्‍यूज ने दैनिक भास्कर के सोशल मीडिया हैंडल्स को स्कैन किया. इसके एक्स हैंडल पर 2 मई को इस ग्राफिक को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए इसे फेक बताया गया है. इसमें लिखा है कि दैनिक भास्कर के नाम से पंजाब की 13 लोकसभा सीटों को लेकर वायरल हो रहा सर्वे फर्जी है. दैनिक भास्कर के फेसबुक पेज से भी पोस्ट (आर्काइव लिंक) कर इस ग्राफिक को फेक बताया गया है. इस बारे में विश्‍वास न्‍यूज ने दैनिक भास्कर के डिजिटल हेड प्रसून मिश्रा से संपर्क किया. उन्होंने भी इसे फेक बताया है. 16 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, चुनाव सात चरणों में पूरा होगा. इसके तहत 1 जून को अंतिम चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं, 4 जून को मतगणना होगी. फेक ग्राफिक शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया. पंजाब के बटाला के रहने वाले यूजर के करीब 3700 फ्रेंड्स हैं. निष्कर्ष: दैनिक भास्कर के नाम से पंजाब की 13 लोकसभा सीटों को लेकर वायरल हो रहा सर्वे का ग्राफिक फेक है. सोशल मीडिया पर कछ यूजर्स इसे सच समझकर शेयर कर रहे हैं. (This story was originally published by vishwasnews. Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by jharkhabar.comindia.com staff) Tags: 2024 Loksabha Election, Fact Check, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PIB fact CheckFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 18:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed